Australian Open 2024: 10 बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन नोवाक को झटका, 2018 के बाद से मेलबर्न पार्क में एक भी मैच नहीं गंवाया था, 22 साल के सिनर फाइनल में

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 26, 2024 01:43 PM2024-01-26T13:43:50+5:302024-01-26T13:45:20+5:30

Australian Open 2024: 22 साल के सिनर ने पहले दो सेट में दो-दो बार जोकोविच की सर्विस तोड़ी और पहली बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश किया। सिनर ने जोकोविच पर 6-1, 6-2, 6-7 (6), 6-3 से जीत दर्ज की।

Australian Open 2024 Jannik Sinner downed defending champion Novak Djokovic 6-1 6-2 6-7(6) 6-3 top seed first defeat Melbourne Park fortress in six years and power into his maiden Grand Slam final | Australian Open 2024: 10 बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन नोवाक को झटका, 2018 के बाद से मेलबर्न पार्क में एक भी मैच नहीं गंवाया था, 22 साल के सिनर फाइनल में

file photo

Highlightsदानिल मेदवेदेव और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेंगे।कुल 25वां मेजर खिताब जीतने का इंतजार करना होगा।एन, जोकोविच ने 2018 के बाद से मेलबर्न पार्क में एक भी मैच नहीं गंवाया था

Australian Open 2024:  इटली के यानिक सनिर ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में गत चैंपियन नोवाक जोकोविच को 6-1, 6-2, 6-7(6) 6-3 से हराकर बड़ा उलटफेर किया।  शीर्ष वरीय को छह साल में अपने मेलबर्न पार्क किले में पहली हार मिली और अपने पहले ग्रैंडस्लैम फाइनल में प्रवेश किया। सनिर ने शुक्रवार को यहां 10 बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन नोवाक जोकोविच को हराकर उलटफेर करते हुए पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश किया। इस तरह जोकोविच के करियर की मेलबर्न पार्क में लगातार जीत की लय टूट गयी। 22 साल के सिनर ने पहले दो सेट में दो-दो बार जोकोविच की सर्विस तोड़ी और पहली बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश किया। सिनर ने जोकोविच पर 6-1, 6-2, 6-7 (6), 6-3 से जीत दर्ज की।

अब रविवार को वह तीसरे वरीय दानिल मेदवेदेव और छठे नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेंगे। इस तरह जोकोविच को रिकॉर्ड 11वां आस्ट्रेलियाई ओपन और कुल 25वां मेजर खिताब जीतने का इंतजार करना होगा। जोकोविच ने 2018 के बाद से मेलबर्न पार्क में एक भी मैच नहीं गंवाया था और वह सत्र के पहले मेजर में 33 मैच में जीत की लय बनाये थे।

चीन की झेंग किनवेन ने क्वालीफायर डायना यास्त्रेसम्का को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल फाइनल में प्रवेश किया जिसमें खिताब के लिए उनका सामना शनिवार को आर्यना सबालेंका से होगा। यह किसी भी ग्रैंडस्लैम में झेंग किनवेन का पहला फाइनल है। वह लि ना के यहां खिताब जीतने के 10 साल बाद मेलबर्न पार्क के फाइनल में पहुंचने वाली चीन की पहली खिलाड़ी हैं।

लि ना ने फ्रेंच ओपन भी जीता था, वह अंतरराष्ट्रीय ‘टेनिस हॉल ऑफ फेम’ की सदस्य हैं और मेजर एकल खिताब जीतने वाली चीन की एकमात्र खिलाड़ी हैं। लि ना को चीन महिला टेनिस की पुरोधा कहा जाता है। झेंग किनवेन की प्रेरणास्रोत भी वही हैं। पहली बार व्यक्तिगत रूप से झेंग किनवेन ने इसी आस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान लि ना से बात की जिसमें इस अनुभवी खिलाड़ी ने उन्हें कुछ महत्वपूर्ण सलाह भी दी।

12वीं वरीयता प्राप्त झेंग किनवेन ने डायना यास्त्रेसम्का को 6-4, 6-4 से हराने के बाद कहा, ‘‘उन्होंने (लि ना) मुझसे कहा कि ज्यादा मत सोचो, बस अपना खेल दिखाओ। मुझे लगता है कि इतना ही काफी है। ’’ लेकिन गत चैम्पियन और दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका के खिलाफ फाइनल में उन्हें कुछ बेहतरीन खेल दिखाना होगा।

बेलारूस की 25 वर्षीय सबालेंका ने पिछले दो हफ्ते में एक भी सेट नहीं गंवाया है। उन्होंने सेमीफाइनल में कोको गॉफ को 7-6 (2), 6-4 से पराजित किया जिससे वह सेरेना विलियम्स के बाद लगातार तीन बार आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं। सेरेना ने 2015 से 2017 तक लगातार फाइनल में पहुंचकर दो खिताब जीते थे।

सेह सु वेई और जान जिलिंस्की ने जीता आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल खिताब

ताईवान की सेह सु वेई और पोलैंड के जान जिलिंस्की शुक्रवार को यहां अमेरिका की डिजाइरे क्रावजिक और ब्रिटेन के नील स्कुपस्की को 6-7 (5), 6-4, 11-9 से हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल चैम्पियन बने। 14 जनवरी को शुरू हुए 15 दिवसीय टूर्नामेंट का यह पहला चैम्पियनशिप फाइनल था।

सेह सु वेई के पास यहां दूसरा खिताब जीतने का भी मौका होगा, वह रविवार को एलिसे मर्टन्स के साथ मेलबर्न पार्क में महिला युगल फाइनल में भी खेलेंगी। मिश्रित युगल खिताब उनका सातवां मेजर युगल खिताब है जिसमें विम्बलडन में चार महिला युगल ट्राफियां शामिल हैं।

English summary :
Australian Open 2024 Jannik Sinner downed defending champion Novak Djokovic 6-1 6-2 6-7(6) 6-3 top seed first defeat Melbourne Park fortress in six years and power into his maiden Grand Slam final


Web Title: Australian Open 2024 Jannik Sinner downed defending champion Novak Djokovic 6-1 6-2 6-7(6) 6-3 top seed first defeat Melbourne Park fortress in six years and power into his maiden Grand Slam final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे