लाइव न्यूज़ :

ऑस्ट्रेलियन ओपन: एंडी मरे पहले ही दौर में हारकर बाहर, टूर्नामेंट में हुआ बड़ा उलटफेर

By विनीत कुमार | Updated: January 14, 2019 17:57 IST

माना जा रहा है कि यह एंडी मरे के करियर का आखिरी मैच हो सकता है। एंडी मरे को स्पेन के रोबर्टो बोटिस्ता अगट ने हराया।

Open in App

ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही दिन सोमवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब दिग्गज ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे पहले ही दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये। एंडी मरे को स्पेन के रोबर्टो बोटिस्ता अगट ने हराया। इस स्पेनिश खिलाड़ी ने तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन मरे को 6-4 6-4 6-7(5) 6-7 (4) 6-2, से हराया। रोबर्टो ने अपने करियर में पहली बार मरे को हराया है।

एंडी मरे 31 साल के हैं और ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने से पहले पिछले ही हफ्ते उन्होंने कहा था कि कुल्हे की चोट के कारण वह इस साल पेशेवर टेनिस को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह मरे के करियर का आखिरी मैच हो सकता है। मरे 2013 और 2016 में विंबलडन जीतने में कामयाब रहे थे जबकि 2012 में उन्होंने यूएस ओपन पर कब्जा जमाया था।

वहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपन की बात करे तो मरे पांच बार (2010, 2011, 2013, 2015 और 2016) मेंस सिंग्लस के फाइनल में पहुंचे हैं लेकिन हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

फेडरर, नडाल और कर्बर दूसरे दौर में

दूसरी ओर रोजर फेडरर दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन और 6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके फेडरर ने उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन की चुनौती को 6-3, 6-4, 6-4 की एकतरफा जीत से समाप्त किया और दूसरे दौर में कदम रखा।

इससे पहले स्पेन के राफेल नडाल ने आक्रामक प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि पूर्व चैम्पियन एंजेलिक कर्बर और मारिया शारापोवा ने भी पहले दौर में जीत दर्ज की।

सत्रह बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को 6-4, 6-3, 7-5 से हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त केविन एंडरसन भी एड्रियन मानारिनो को 6-3, 5-7, 6-2, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गए। 

महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त एंजेलिक कर्बर ने स्लोवेनिया की पोलोना हर्कोग को 6-2, 6-2 से हराया। जबकि 2008 की चैम्पियन शारापोवा ने ब्रिटेन की हैरियट डार्ट को 6-0, 6-0 से हराया।

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :ऑस्ट्रेलियन ओपनएंडी मरेराफेल नडाल
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलAustralian Open 2025: जैनिक सिनर ने खिताब बरकरार रखा, तीन ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले इतालवी खिलाड़ी बने

अन्य खेलAustralian Open 2025: मैडिसन कीज़ ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब, आर्यना सबालेंका को हराया

विश्वAustralian Open 2025: 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना टूटा?, सेमीफाइनल का पहला सेट हारने के बाद मैच से हटे नोवाक

विश्वRafael Nadal Retires: 22 ग्रैंड स्लैम खिताब विनर, हार के साथ करियर का अंत?, 80वें नंबर के खिलाड़ी बोटिच वान डे जैंडस्कल्प ने 6-4,6-4 से हराया, वर्तमान और पूर्व प्रतिद्वंद्वी क्या बोले

विश्वराफेल नडाल ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की, डेविस कप होगा उनका आखिरी टूर्नामेंट

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!