साल 2017 में रिलीज़ फेमस अभिनेत्री तापसी पन्नू की कॉमेडी - हॉरर मूवी 'Anando Brahma' का हिंदी डब वर्जन इस महीने की 15 तारीख़ को रात 8 बजे आ रहा है सोनी मैक्स एचडी पर. कंचना सीरीज़ की यह तीसरी मूवी है, पहले की दो मूवी ने भी दर्शकों के बीच बनाई थी अपनी पहचान और दोनों ही मूवीज़ को मिली थी बेहद सराहना.
मूवी का निर्माण विजय चिल्ला, शशि देवीरेड्डी ने और निर्देशन माही वी राघव ने किया है और इस फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा श्रीनिवास रेड्डी और वेनिला किशोर ने अभिनय किया है. इस मूवी में तापसी पुन्नू एक आत्मा के रोले में है जिसको अपने कातिल का पता नहीं है और कैसे उस घर में एक इंसान के आने के बाद बेहद मजेदार अंदाज में सारी गुत्थी सुलझती है. तापसी पुन्नू की मौत का रहस्य जानने के लिए 15 जुलाई 2018 को रात 8 बजे सोनी मैक्स एचडी पर देखें कंचना 3.
ट्रेलर देखें -