Mathias Boe Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम की हार, तापसी पन्नू के पति बो ने लिया संन्यास, पोस्ट लिख कर कहा-मैं एक थका हुआ बूढ़ा आदमी हूं

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 3, 2024 10:02 PM2024-08-03T22:02:23+5:302024-08-03T22:12:16+5:30

Paris Olympic Games 2024 live update: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के कोच मथियास बो ने भारत की शीर्ष बैडमिंटन जोड़ी के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद कोचिंग से संन्यास लेने की घोषणा की।

who is Mathias Boe Paris Olympic Games 2024 live update Taapsee Pannu husband Mathias Boe retirement badminton pair Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty | Mathias Boe Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम की हार, तापसी पन्नू के पति बो ने लिया संन्यास, पोस्ट लिख कर कहा-मैं एक थका हुआ बूढ़ा आदमी हूं

file photo

HighlightsMathias Boe Paris Olympics 2024: टोक्यो ओलंपिक से पहले चिराग और सात्विक के कोच के रूप में जुड़े थे।Mathias Boe Paris Olympics 2024: मैं कम से कम अभी भारत या कहीं और नहीं जारी नहीं रखूंगा। Mathias Boe Paris Olympics 2024: काफी तनावपूर्ण है, मैं एक थका हुआ बूढ़ा आदमी हूं।

Paris Olympic Games 2024 live update: भारत की पुरुष युगल बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के कोच माथियास बो ने कोचिंग से संन्यास की घोषणा की है। 2012 लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीत चुके बो ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी पुष्टि की। सात्विक और चिराग गुरुवार को यहां पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक से 21-13, 14-21, 16-21 से हार गए। लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता बो टोक्यो ओलंपिक से पहले चिराग और सात्विक के कोच के रूप में उनसे जुड़े थे। बो भारतीय एक्टर तापसी पन्नू से शादी की हैं।

डेनमार्क के 44 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी बो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘‘मेरे लिए, कोचिंग के दिन यहीं खत्म हो जाते हैं, मैं कम से कम अभी भारत या कहीं और नहीं जारी नहीं रखूंगा। मैंने बैडमिंटन हॉल में बहुत अधिक समय बिताया है और कोच बनना भी काफी तनावपूर्ण है, मैं एक थका हुआ बूढ़ा आदमी हूं।’’ पेरिस में पुरुष युगल वर्ग में सात्विक और चिराग पदक के दावेदार थे और बो ने उन्हें सांत्वना दी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद भी इस भावना को अच्छी तरह से जानता हूं। हर दिन कड़ी मेहनत करना, अपने जीवन में सर्वश्रेष्ठ लय में रहना और फिर चीजें वैसी नहीं होतीं जैसी आप उम्मीद करते हैं।’’ बो ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि आप लोग निराश हैं, मैं जानता हूं कि आप भारत के लिए पदक लाना चाहते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका।’’

हालांकि बो ने कहा कि भले ही उनके शिष्य पेरिस से पदक लेकर वापस नहीं लौटे लेकिन वह एक संतुष्ट व्यक्ति के रूप में पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आपके पास गर्व करने के लिए सब कुछ है। आपने इस ओलंपिक शिविर में कितनी मेहनत की है, चोटों से जूझते हुए, दर्द को कम करने के लिए इंजेक्शन भी लिए हैं, यह समर्पण है, यह जुनून है।

एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन सात्विक और चिराग को पहला गेम जीतने के बावजूद आरोन चिया और सोह वूई यिक की मलेशिया की जोड़ी के खिलाफ पुरुष युगल में शिकस्त झेलनी पड़ी। दुनिया की पांचवें नंबर की सात्विक और चिराग की जोड़ी को 64 मिनट चले मुकाबले में दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी के खिलाफ 21-13, 14-21, 16-21 से हार मिली।

टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता चिया और सोह के खिलाफ 12 मैच में यह भारतीय जोड़ी की नौवीं हार है। पुरुष युगल में सात्विक और चिराग ने शुरुआत में ही कुछ सहज गलतियां की जिसका फायदा उठाकर चिया और सोह ने कुछ आसान अंक जुटाए। सात्विक और चिराग हालांकि इसके बावजूद नेट पर अच्छा खेल दिखाते हुए 6-4 की बढ़त बनाने में सफल रहे।

English summary :
who is Mathias Boe Paris Olympic Games 2024 live update Taapsee Pannu husband Mathias Boe retirement badminton pair Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty


Web Title: who is Mathias Boe Paris Olympic Games 2024 live update Taapsee Pannu husband Mathias Boe retirement badminton pair Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे