बिग बॉस 11 को अपना विनर मिल चुका है। शिल्पा शिंदे के सिर पर विनर का ताज सज चुका है। फिनाले में उन्होंने हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को पीछे छोड़ दिया। शिल्पा के चाहने वालों ने उन्हें शो का विजेता बना दिया है।
ऐसे में अब वह सोशल मीडिया पर भी छा गई हैं। सोशल मीडिया पर शिल्पा की जीत पर बधाइयों का तांता लग गया है। उनके चाहने वाले अलग-अलग तरीकों से उन्हें जीत पर मुबारकबाद कर रहे हैं। जबकि विजेता की घोषणा से पहले ही शिल्पा के चाहने वालों से सोशल मीडिया पर कंफर्म कर दिया था कि वह शो की विजेता बनेंगी और वही हुआ भी है।
शिल्पा की जीत के साथ सोशल मीडिया पर #ShilpaShinde ट्रेंड करने लगा है। शिल्पा की फैन ने लिखा सोशल मीडिया पर लिखा, उनकी पोजिशन के लिए कुछ नहीं कहा जा सकता है, आई लव यू शिल्पा।
शिल्पा के फैन ने लिखा कि भाबी जी को बिग बॉस की जीत मुबारक हो, लव यू शिल्पा
साहिल ने ट्वीट करके लिखा है कि 105 दिन घर के अंदर रहने के बाद जीतने के लिए मुबारक हो शिल्पा आप वाकई हीरों हैं
भावेस मेहता ने ट्वीट करके लिखा है , बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे को जीत की बधाई