कौन बनेगा करोड़पति 12 के मंगलवार के एपिसोड की शुरुआत हुई सोमवार की रोलओवर कंटेस्टेंट श्रुति सिंह के साथ. अपनी समझदारी से श्रुति 12 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि जीतनें में कामियाब हुई. इसके बाद श्रुति से शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने 25 लाख का सवाल पूछा. इस सवाल तक आते-आते उनकी सभी लाइफलाइन खत्म हो चुकी थीं. हालांकि श्रुति को इस सवाल का जवाब नहीं पता था और उन्होंने गेम को क्विट करने का फैसला किया.
क्या था 25 लाख का सवाल?
श्रुति से 25 लाख रुपये के लिए कौन बनेगा करोड़पति में पूछा गया सवाल था-एशियाई खेलों में कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी? इसके 4 विकल्प दिए गए थे. ए.गीता फोगाटबी. विनेश फोगाटसी. बबीता फोगाटडी. साक्षी मलिक
श्रुति ने जब क्विट किया तो अमिताभ ने किसी एक जवाब पर गेस करने को कहा जिसपर श्रुति ने साक्षी मलिक को गेस किया, लेकिन सही जवाब था- विनेश फोगाट.
आपको बता दें श्रुति वलसाड, गुजरात में एक असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. हर सवाल के स्क्रीन पर आने के बाद वह खुद से डिस्कस करती थीं। साथ ही अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बेहद मजेदार बातें भी हुई जिसको ऑडियंस ने भी खूब एन्जॉय किया.