Bigg Boss 17: सलमान खान के शो बिग बॉस में इन दिनों अभिषेक कुमार की एक हरकत चर्चा का विषय बनी हुई है जिसके कारण उन्हें घर से बेदखल होना पड़ा। हाल ही में एक एपिसोड में अभिषेक और समर्थ और ईशा के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा।
जब ईशा और समर्थ द्वारा अभिषेक का मजाक बनाए जाने को लेकर मामला इतना बढ़ा कि अभिषेक ने अपना आपा खो दिया। बिग बॉस हाउस में बात इतनी बढ़ गई कि अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ मार दिया और उन्हें बिग बॉस के घर से जाना पड़ा।
इस टॉपिक के खत्म होने के बाद अभिषेक का घर में सफर खत्म हो गया और फैन्स को ऐसा लगा कि अब यह लड़ाई यही खत्म हुई। हालांकि, शो में उस वक्त दिलचस्प मोड़ आया जब सलमान खान ने अभिषेक की दोबारा एंट्री की घोषणा की। एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान ने अभिषेक को स्टाइल में बिग बॉस हाउस में वापस बुलाया।
सलमान खान ने डायलॉग के साथ अभिषेक को बुलाया और तो और सलमान के बुलाने का अंदाज एक्शन से भरपूर था कि समर्थ और ईशा मालविया को जोरदार झटका लगा।
सलमान खान ने अभिषेक कुमार की तुलना फिल्मी हीरो की तरह कि वहीं, समर्थ किसी विलेन की तरह नजर आया। होस्ट सलमान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही प्रशंसक शांत नहीं बैठे और वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई।