सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस (Bigg Boss) में 'वाकेंड का वार' में अरहान खान (Arhaan Khan) को घर से बाहर कर दिया गया। अरहान ने बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। लेकिन बिग बॉस में उनका ये सफर सिर्फ 2 हफ्तों तक ही चल पाया। घर से बाहर आने के बाद उन्होंने कई खुलासे किए।
बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) से बाहर आने के बाद अरहान खान ने रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के बारे में बातें कीं। उन्होंने कहा कि "मैं रश्मि का खास दोस्त हूं। मुझे नहीं लगता कि रश्मि, सिद्धार्थ को बेवजह निशाना बनाती है। मैं चाहता था कि रश्मि और सिद्धार्थ आपसी लड़ाई को खत्म करके अच्छे दोस्त बन जाएं। लेकिन मुझे इस बात पर नेगेटिव रिएक्शन मिला।"
अरहान ने बताया कि "जब रश्मि दोबारा बिग बॉस के घर में आईं थी तो मैंने उन्हें कहा था कि तुम काफी समझदार हो, इसलिए अपना गेम अच्छे से खेलना। मैंने रश्मि से कहा था कि जहां बोलना हो वहीं बोलो। रश्मि अच्छा खेल रही है।"
अरहान ने अपने बारे में बात करते हुए कहा कि, "मैं अपने एलिमिनेशन से नाखुश हूं। मेरा प्लान काफी बड़ा था, लेकिन मेरा सफर बहुत जल्दी खत्म हो गया। मैं अच्छा खेल रहा था और सही चीज के लिए खड़ा होता था। मैंने सही को सही और गलत को गलत बताया। मैं दूसरी टीम में था लेकिन जब मुझे सिद्धार्थ के साथ टास्क करने को मिला तो वो भी मैंने अच्छे से किया।"