मुंबई, 17 सितंबर: 'बिग बॉस'-12 का रविवार रात छोटे पर्दे पर आगाज हो गया है। साढ़े तीन माह तक चलने वाले इस शो की शुरुआत में होस्ट सलमान खान ने की। शो के कंटेस्टेंट इस बार जोड़ी और सिंगल के रूप में मुकाबला करते नजर आएंगे।
सिंगर, अभिनेता, किसान पुलिस, वकील, बिजनेसमैन हर किसी को इस बार शो में एंट्री दी गई है। जो फैंस को पहले ही दिन पसंद आ गया है। सोशल मीडिया पर शो के आगाज होते ही मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कुछ यूजर्स तरीफ कर रहे हैं तो कुछ प्रतियोगियों को लेकर कमेंट कर रहे हैं।
अनूप जलोटा शो मे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शो में पहुंचे हैं ऐसे में यूजर्स ने अलग अलग तरह से उनकी क्लास लगाई है।
एक यूजर ने दीपक और उर्वशी की जोड़ी की तारीफ की है। उन्होंने इस दिल के करीब की जोड़ी कहा है।
इस बार बिग बॉस प्राइम टाइम पर आ रहा है, इसलिए इसमें अभद्र भाषा, बेडरूम रोमांस, जातिगत टिप्पाणियां ये सब सुनाई नहीं देगी। ऐसे में देखना होगा कैसे प्रतियोगी खुद पर काबू पाते हैं।