बिग बॉस का ये सीजन सबसे ज्यादा विवादों में घिरा रहा है। शुक्रवार को विकास गुप्ता और आकाश डडलानी के बीच शब्दों के वार से शुरू हुआ झगड़ा हाथापाई तक पहुंच जाता है। दरअसल, टास्क के दौरान बुरे प्रदर्शन के लिए अर्शी खान, विकास गुप्ता और आकाश को कालकोठरी की सजा मिलती है। लेकिन जेल में पहुँचने के बाद ही आकाश, विकास का पीछा नहीं छोड़ते है और वो उन्हें काफी भला बुरा कहते है।
विकास काफी हदतक आकाश की बातों को अनदेखा कर देते है लेकिन इस बीच आकाश कुछ ऐसा बोलते है तो विकास का सब का बाँध टूट जाता है। आकाश और विकास के बीच हाथापाई होती है और विकास उन्हें जमीन पर धक्का मारते हैं, लेकिन घर में फिजिकल होने की मनाही है।
सलमान ले सकते हैं एक्शन
आज वीकेंड के वार में सलमान खान घरवालों से रूबरू होने वाले है लेकिन आकाश और विकास की इस हरकत से उनको कोई सजा भी सुना सकते हैं। बता दें जब यह शो शुरू हुआ था तब विकास के खातिर प्रियांक शर्मा ने आकाश से हाथापाई की थी। जिसकी वजह से उन्हें शो से बाहर होना पड़ा था। अब विकास की इस हरकत को देखकर सलमान क्या फैसला लेते है? यह तो देखना होगा कि सलमान शो के विकास या आकाश को बाहर का रास्ता दिखाते हैं।