लाइव न्यूज़ :

Bigg Boss 13: राहुल रॉय से लेकर दीपिका कक्कड़ तक ये हैं 'बिग बॉस' के अब तक विजेता, देखें पूरी लिस्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 27, 2019 16:30 IST

बिग बॉस 13 अपने आगाज को तैयार है। ऐसे में हर बार शो में एक विजेता चुना जाता है, शो पहले दिन से ही प्रतियोगी विजेता बनने की होड़ में लग जाते हैं।

Open in App

बिग बॉस अपने 13वें सीजन के साथ एक बार फिर से पर्दे पर आने को तैयार है। बिग बॉस का फैंस हमेशा बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। 29  सितंबर से शो एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है। कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाई हो या फिर सलमान खान द्वारा किसी कंटेस्टेंट की टाँग खिचाईं, हर सीजन में फैंस को अपनी तरफ खींच ही लेता है। बिग बॉस के अब तक के 12 सालों के सफर में हर बार फैंस को उनका पसंदीदा प्रतियोगी मिला है। आइए एक नजर डालते है कि पिछले तमाम सीजन्स के विजेता इन दिनों कहाँ है और क्या कर रहे हैं?

राहुल रॉय

बिग बॉस के पहले सीजन के विजेता और फिल्म आशिकी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले राहुल रॉय को को कौन भूल सकता है। 2006 में शुरू हुए बिग बॉस के पहले विजेता राहुल थे। 

आशुतोष

बिग बॉस के दूसरे सीजन में आने से पहले आशुतोष रोडीज के आठवें सीजन में हिस्सा लिया था। बिग बॉस 2 का खिताब आशुतोष ने अपने नाम किया गया है। आशुतोष इन दिनों फिल्मों में छोटो मोटा रोल करते हैं।

बिंदु दारा सिंह

बिग बॉस के तीसरे सीजन बहुत ही कंफ्यूजन से भरा था। इस शो को बिंदु दारा सिंह ने अपने नाम किया था।शो को जीतने के बाद वह कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए। 

श्वेता तिवारी

डॉली बिंद्रा जैसे प्रतियोगियों को अपनी सूझबूझ से संभालने के लिए बिग बॉस 4 में श्वेता तिवारी को फैंस ने खूब पसंद किया था। अपनी सूझ-बूझ से बिग बॉस का चौथा सीजन श्वेता तिवारी  ने जीता था , वह पहली बिग बॉस महिला विजेता थीं।

जूही परमार

बिग बॉस के 5वें सीजन की विजेता जूही थीं। जूही शो जीतने के बाद कुछ रियलटी शो में नजर आईं थीं। फिलहाल वह कलर्स के शो शनि में डबल रोल में नजर आ रही हैं। साथ ही अपनी पति के साथ अलग होने के फैसले के कारण भी वह इन दिनों सुर्खियों में हैं।

उर्वशी ढोलकिया

छोटे पर्दे पर अपने जल्वे बिखेरने वाले उर्वशी ने बिग बॉस के 6वें सीजन को जीता था।  इस शो का खिताब अपने नाम करने के बाद उर्वशी ने एक ब्रेक लिया था।

गौहर खान

लोगों को अपनी अदाओं से दीवाना बनाने वाली गौहर खान ने 7वें सीजन में शो में एंट्री की थी। इस दौरान उनके और कुलाश टंडन के इश्क के चर्चे भी खूब हुए थे। तमाम लोगों को हरातर गौहर  मे सातवें सीजन का खिताब जीता था। 

गौतम गुलाटी

गौतम ने बिग बॉस 9वें सीजन में जमकर तड़का लगाया था। गौतम शो के शुरुआत से ही जीत का दमभरते नजर आए थे। शायद फैंस को यही उनका रूप पसंद आया और नवें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया।

प्रिंस नरुला

रोडीज सीजन x2 और स्पिलिट्सविला के आठवें सीजन में प्रिंस नरुला आए थे। पहले से ही रियल्टी शो जीत चुके प्रिंस ने बिग बॉस के नवें सीजन में कदम रखा और वहाँ से विजेता के तौर पर ही बाहर निकले। 

मनवीर गुर्जर

बिग बॉग के 10वें सीजन में एक आम आदमी के रूप में मनवीर गुर्जन ने खिताब हासिल किया। इस शो को जीतने के बाद मनवीर खतरों के खिलाड़ी के आठवें सीजन में नजर आए। इतना ही नहीं मनवीर बहुत जल्द फिल्मों में भी अपनी पारी शुरु करने वाले हैं, जिसकी तैयारी में वह जुटे हुए है।

शिल्पा शिंदे

शिल्पा जब बिग बॉस के 11 वें सीजन में आए तो हर कोई पहले ही एपिसोड से उनका दीवाना हो गया। लड़ाई और प्यार का शिल्पा का रूप फैंस को खूब पसंद आया था। हिना खान को हराकर वह विजेता बनी थीं।

दीपिका कक्कड़

दीपिका ने बिग बॉस के 12वें सीजन को जीता था। उन्होने श्रीसंत को हराकर बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की थी। दीपिका छोटे पर्दे की एक प्रसिद्ध सितारा हैं।

टॅग्स :बिग बॉस सीजन 13बिग बॉस
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीBigg Boss 19 Double Eviction: अशनूर कौर और शहबाज बादशाह आउट?, फैंस को सलमान खान का झटका, फिनाले से प्रशंसक शॉक्ड

बॉलीवुड चुस्कीबिग बॉस गर्ल तान्या मित्तल की लग्जरी लाइफ का सच?, बातें सुनकर लोटपोट हुए यूजर्स...

टीवी तड़काBigg Boss 19: बिग बॉस में अपनी एंट्री को लेकर भोजपुरी अदाकारा नीलम गिरी ने कहा, ‘मैं यहां अटेंशन पाने नहीं, जीतने आई हूं’

बॉलीवुड चुस्कीकौन हैं फरहाना भट्ट?, रियलिटी शो “बिग बॉस 19” में दिखाएंगी धमाल

बॉलीवुड चुस्कीBigg Boss 19: आमाल मलिक, जीशान कादरी और कॉमेडियन प्रणीत मोरे सहित 16 प्रतिभागी ‘बिग बॉस 19’ में मचाएंगे धमाल, 19वां संस्करण शुरू

टीवी तड़का अधिक खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले तान्या मित्तल बिग बॉस के घर से होंगी बाहर?

टीवी तड़काBigg Boss 19: मीडिया राउंड में पत्नी और बच्चों के बारे में सेंसिटिव सवाल पर गौरव खन्ना हुए भावुक | VIDEO

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: 7 दिसंबर को मिलेगा 'बिग बॉस 19' का विनर, नए प्रोमो में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स का हुआ खुलासा | WATCH

टीवी तड़काBigg Boss 19 Voting Trend: वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतज़ार, कौन आगे है और कौन सबसे पीछे?

टीवी तड़काBigg Boss 19: तान्या मित्तल बेचती थीं 'एडल्ट खिलौने', मालती चाहर ने किया चौंकाने वाला खुलासा