बिग बॉस सीजन 13 के एपिसोड्स जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं इसमें कई तरह के बवाल देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में एक पूरे एपिसोड में रोमांस देखने को मिला तो इसके बाद फिर से इस शो में ट्विस्ट देखने को मिला। पिछले एपिसोड में शेफाली जरीवाला और पारस छाबरा के बीच जमकर बहस बाजी देखने को मिली।
शेफाली और पारस के बीच ये लड़ाई एक टास्ट के दौरान हुई। इस दौरान शेफाली के हाथ में चोट लग गई। इस वजह से वे पारस पर भड़क गईं। इस दौरान उन्होंने गुस्से में पारस से अपनी विग संभालने की सलाह दे डाली।जैसे ही शेफाली ने पारस को यह सलाह दी वैसे ही पारस को भी गुस्सा आ गया। पारस ने शेफाली से कहा... ये बात दुनिया को पता है कि मैं विग पहनता हूं, तुम्हारे ये बोलने से क्या हो जाएगा। घर में लड़ाई का सिलसिला तब से तेज हो गया है जब से शेफाली जरीवाला ने हिमंशी घुराना को घर का कैप्टन बना दिया था। जिस समय हिमांशी को कैप्टन बनाया गया था उस समय शेफाली को संचालक बनाया गया था। इस दौरान कैप्टन बनने की दावेदारी सिद्धार्थ शुक्ला और हिमांशी खुराना के बीच में थी। लेकिन इस दौरान जैसे ही शेफाली ने हिमांशी को कैप्टन चुना को घर का माहौल बदल गया और पारस शेफाली से चिढ़ गए। इस दौरान पारस ने शेफाली को फेयर गेम खेलने की सलाह दे डाली।