बिग बॉस 11 का फिनाले नजदीक आ चुका है। एक तरफ जहां शो जीतने के लिए कंटेस्टेंट पूरी जान लगा रहे हैं, वहीं फिनाले की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। ऐसे में हर किसी की निगाह इस पर टिकी है कि शो के फिनाले में कौन गेस्ट होगा। बिग बॉस 11 के आखिरी दिन को खास बनाने के लिए अक्षय कुमार अपनी पैडमैन टीम के साथ फिल्म को प्रमोट करने आ रहे हैं। एक लंबे समय के बाद अक्षय कुमार और सलमान खान एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे।
14 जनवरी को होगा बिग बॉस फाइनल
जबकि फैंस के लिए ये फिनाले बेहद खास होने वाला है। वैसे बिग बॉस के घर में रहना कोई आसान काम नहीं है। इसलिए घर के अंदर अक्षय घरवालों से मिलने जाएंगे और उनके साथ कई गेम भी खेल सकते हैं। शो का फिनाले 14 जनवरी(रविवार) को होना है। इस एपिसोड की शूटिंग 14 जनवरी की सुबह की जाएगी और शाम को विजेता की घोषणा होगी। अक्षय कुमार की सारागढ़ी की लड़ाई पर बन रही फिल्म केसरी को सलमान खान निर्माता-निर्देशक करण जौहर के साथ मिल कर प्रड्यूस कर रहे थे।
ये पहुंचे है बिग बॉस के फिनाले में
बिग बॉस इसी हफ्ते रविवार को खत्म हो जाएगा। शो के आखिरी पड़ाव तक विकास गुप्ता, हिना खान, शिल्पा सिंदे, पुनीश शर्मा, आकाश ददलानी पहुंचे हैं। इन पांचों में कोई एक 14 को बिग बॉस का विजेता बन जाएगा।