लाइव न्यूज़ :

TRAI ने लॉन्च किया वेब ऐप, ऐसे पता करें सभी DTH पैक की कीमत, ये मिलेंगी सुविधाएं

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 25, 2019 15:42 IST

TRAI ने अपने वेब ऐप को चैनल सेलेक्टर के नाम से लॉन्च किया है। ग्राहक ऐप में जाकर अपनी पसंद के चैनल चुन सकते हैं। साथ ही इसकी मदद से बेस्ट MRP पता कर सकते हैं। इस प्रक्रिया से यूजर्स आसानी से अपने पसंदीदा चैनल्स वाले पैकेज के बारे में जान सकते हैं कि उन्हें कितने पैसे चुकाने होंगे ये भी पता कर सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देडीटीएच और केबल टीवी ग्राहकों  के लिए ट्राई ने 1 फरवरी से नए नियम लागू किए हैंTRAI ने वेब ऐप को चैनल सेलेक्टर के नाम से लॉन्च किया हैप में पेड और फ्री टू एयर, स्टैंडर्ड और एचडी सभी चैनलों की लिस्ट दी है

डीटीएच और केबल टीवी ग्राहकों  के लिए टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने 1 फरवरी से नए नियम लागू किए हैं। नए नियम लागू होने के बाद ग्राहकों को काफी फायदा होने वाला है। नए नियम के बाद अब यूजर्स अपने पसंद के टीवी चैनल पैक को चुन पाएंगे। अब DTH ऑपरेटरर्स को हर चैनल के लिए अलग कीमत दिखानी होगी।

वहीं, यूजर्स इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि कौन प्लान उनके लिए बेस्ट होगा। इस समस्या को दूर करने के लिए TRAI ने वेब ऐप लॉन्च किया है। आप ट्राई की वेब ऐप पर जाकर डिसाइड कर सकते हैं कि आपको कौन से चैनल्स देखने हैं और उन्हें सेलेक्ट करने के बाद आपका महीने का पैक कितने का होगा।

TRAI DTH

ट्राई ने अपने वेब ऐप को चैनल सेलेक्टर के नाम से लॉन्च किया है। ग्राहक ऐप में जाकर अपनी पसंद के चैनल चुन सकते हैं। साथ ही इसकी मदद से बेस्ट MRP पता कर सकते हैं। इस प्रक्रिया से यूजर्स आसानी से अपने पसंदीदा चैनल्स वाले पैकेज के बारे में जान सकते हैं कि उन्हें कितने पैसे चुकाने होंगे ये भी पता कर सकते हैं।

TRAI के वेब ऐप के क्या होंगे फायदें

ट्राई ने ग्राहकों की मदद के लिए ऐप में पेड और फ्री टू एयर, स्टैंडर्ड और एचडी सभी चैनलों की लिस्ट दी है। इसके अलावा ऐप पर हर चैनल का सब्सक्रिप्शन कीमत और यूजर्स द्वारा सेलेक्ट किए गए चैनलों की कुल कीमत भी दिखाई जाएगी। साथ ही ट्राई ने खास तौर पर ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि अगर वो सभी यूजर्स तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तो उन्हें फ्री टू एयर पैक में रखें। इस पैक में 130 रुपये के मंथली रेंट में 100 HD चैनल शामिल हैं। यानी कि ऐसे ग्राहकों का टीवी ब्लैक आउट नहीं होगा।

बता दें कि यह पूरी प्रक्रिया सिर्फ पैक सेलेक्शन में मदद करेगा। चैनल को लागू करने के लिए यूजर्स को अपने सर्विस प्रोवाइडर से कॉन्टैक्ट करना होगा। नए DTH प्लान्स पर स्विच करने की आखिरी तारीख फिलहाल 31 जनवरी है।हम आपको बताते हैं कि ट्राई के चैनल सेलेक्टर की मदद से कैसे आप मंथली प्लान्स चुन सकते हैं और उनकी कीमत जान सकते हैं:

यहां जानें पूरा प्रोसेस:

स्टेप 1- https://channel.trai.gov.in/index.html पर जाएं। 

स्टेप 2- यहां पेज पर Get Started बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3- दी गई फील्ड में अपना नाम डालें और Continue पर क्लिक करें। आप इस स्टेप को स्किप भी कर सकते हैं।

स्टेप 4- अपने स्टेट और लैंग्वेज का चुनाव करें और नेक्स्ट स्टेप पर जाएं। 

स्टेप 5- अपने मनपसंद जॉनर जैसे स्पॉर्ट्स, म्यूजिक, न्यूज वगैरह को सेलेक्ट करें। 

स्टेप 6- चैनल टाइप (एसडी/एचडी) का चुनाव करें और Continue करें। यह आपको 'Pay Channels' पेज पर रीडायरेक्ट करेगा। 

स्टेप 7- इस पेज पर आप पेड चैनल्स को चुन सकते हैं और उनके प्राइस भी चेक कर सकते हैं। 

टॉप राइट कॉर्नर में View Selection बटन पर क्लिक करने के बाद आपको पैकेज की पूरी जानकारी मिलेगी। आप सेलेक्टेड प्लान को सेव करके अपने सर्विस प्रोवाइडर से उसे लागू करने को कह सकते हैं। इसके लिए आपको उनसे कॉन्टैक्ट करना होगा।

टॅग्स :ट्राईऐपटाटा स्काई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

क्राइम अलर्टऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामला: अभिनेता प्रकाश राज से एसआईटी की पूछताछ, कहा- कोई भुगतान नहीं लिया और खुद को अलग किया

भारतगूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स यूजर्स के लिए चेतावनी, भारत सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट; जानें हैकर्स से कैसे बचें

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया