स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Tecno अपनी नई सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस फोन को स्पार्क नाम से पेश करने वाली है। खबरों की मानें तो कंपनी इस फोन को 5,000-8,000 रुपये के कीमत में लॉन्च कर सकती है।
इसके अलावा लीक हुई खबर के मुताबिक, Spark सीरीज को कुछ 4 वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। टेक्नो स्पार्क सीरीज के फोन का मुकाबला Realme सी2, Redmi 7ए जैसे फोन के साथ होगा।
यह भी पढ़ें: Android 10 से पूरी तरह बदल जाएगा आपका स्मार्टफोन, ये 7 फीचर्स है बेहद खास
बता दें कि टेक्नो ने अभी हाल ही में भारतीय बाजार में अपना पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Phantom 9 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 15,000 रुपये की कीमत में पेश किया था।
वहीं, स्पार्क (Spark) स्मार्टफोन की बात करें तो लीक रिपोर्ट के मुताबिक टेक्नो के इस नए सीरीज के फोन में ड्यूल VoLTE सपोर्ट, शानदार डिस्प्ले और बड़ी बैटरी मौजूद होगी। फोन को आज यानी 26 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की एक लीक इमेज सामने आई है।
लीक फोटो से पता चल रहा है कि इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगी। साथ ही फ्रंट में फ्लैश लाइट भी मिलेगी। फोन के कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा।