लाइव न्यूज़ :

स्मार्टफोन के कैमरे से फोटोग्राफी के अलावा भी होते हैं ये बड़े काम, नहीं जानते होंगे आप

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 12, 2019 17:35 IST

क्या आप जानते हैं कि कैमरे का इस्तेमाल सिर्फ पिक्चर क्लिक करने के लिए नहीं बल्कि और भी काम में इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे यूजर फोन में टाइप किए बगैर मोबाइल नंबर सेव कर सकता है। इसके अलावा आप चाहें तो कैमरे के जरिए अपनी भाषा में डायरेक्ट ट्रांसलेट कर सकते हैं। हम इस खबर में आपको स्मार्टफोन के कैमरे के कुछ यूजफूल इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं

Open in App

स्मार्टफोन के कैमरा का इस्तेमाल ज्यादातर फोटो क्लिक करने के लिए किया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनियां अपने डिवाइस के कैमरे को नए-नए फीचर्स के साथ पेश करती है। स्मार्टफोन मेकर कंपनियां अपने डिवाइस को दूसरों से खास दिखाने के लिए तरह-तरह के फीचर्स से पेश करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैमरे का इस्तेमाल सिर्फ पिक्चर क्लिक करने के लिए नहीं बल्कि और भी काम में इस्तेमाल किया जा सकता है।

जैसे यूजर फोन में टाइप किए बगैर मोबाइल नंबर सेव कर सकता है। इसके अलावा आप चाहें तो कैमरे के जरिए अपनी भाषा में डायरेक्ट ट्रांसलेट कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने पुराने डॉक्यूमेंट्स को डिजिटाइज भी कर सकते हैं। हम इस खबर में आपको स्मार्टफोन के कैमरे के कुछ यूजफूल इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे। तो आइए जानते हैं क्या-क्या काम कर सकते हैं...

स्कैनर

स्मार्टफोन के कैमरे का इस्तेमाल आप किसी डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए भी कर सकते हैं। अगर किसी डॉक्यूमेंट को स्कैन करना चाहते हैं तो किसी साइबर कैफे पर जाकर स्कैनिंग कराने पर आपको पैसे देने होंगे। ऐसे में आप स्मार्टफोन के कैमरे को स्कैनर के तौर पर यूज कर सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहें तो CamScanner -Phone PDF Creator ऐप की भी मदद ले सकते हैं जो फ्री में आपके जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करता है। ये ऐप आपके डॉक्यूमेंट्स की फोटो खींच कर उसे ऐसे स्कैन करता है जैसे वह किसी स्कैनर मशीन से स्कैन किया हो।

ट्रांसलेट करना

क्या आप जानते हैं आप कैमरे की मदद से ट्रांसलेशन भी आराम से कर सकते हैं। इसके लिए गूगल ट्रांसलेट आपकी मदद करेगा। अगर आप कही ऐसी जगह हैं जहां की भाषा आप समझ नहीं पा रहे हैं। तो एप के जरिए आप भाषा को आराम से ट्रांसलेट कर सकते हैं।

विजिटिंग कार्ड स्कैनर

अगर आपके पास कई लोगों के ज्यादा एक से ज्यादा विजिटिंग कार्ड हो चुके हैं और आप सभी को अपने पास सेव रखना चाहते हैं तो आप मौजूदा विजिटिंग कार्ड को डिजिटाइज कर सकते हैं। इसके लिए आप प्ले स्टोर से Card Scanner ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं। इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिसे OK करने के बाद यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इसके बाद आप किसी भी विजिटिंग कार्ड को स्कैन कर सकते हैं और उसे फोन की मेमोरी में सेव कर सकते हैं।

QR कोड स्कैनिंग 

किसी क्यू आर कोड को स्कैन करने के लिए भी आप कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि आपको कहीं पेमेंट करना है लेकिन आपके पास कैश नहीं है तो आप QR कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं।

गूगल लेंस

एंड्रॉयड फोन उपयोगकर्ता अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाकर गूगल लेंस एप फीचर का फायदा उठा सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर की लिस्टिंग के मुताबिक, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 और उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर काम करेगा। गूगल लेंस स्मार्टफोन को विजुअल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित सर्च की अनुमति देता है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं।

गूगल लेंस के जरिए आप किसी भी चीज के बारे में जानना, यानी कि उसके नाम और पता के बारे में बताएगा। कई बार ऐसा होता है कि हमें कोई जूते की एक जोड़ी पसंद आ जाती है, जिसके बारें में हम जानकारी पाना चाहते हैं। अब इसकी मदद से आप अपनी पसंदीदा चीजों की जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं। 

टॅग्स :कैमरास्मार्टफोनमोबाइलफोनटिप्स एंड ट्रिक्स
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

कारोबारबिना आधार केंद्र जाए बदले अपना मोबाइल नंबर, घर बैठे बन जाएगा काम; पूरा प्रोसेस यहां

भारत'123456' से 'India@123' तक..., 2025 इंटरनेट के सबसे कॉमन पासवर्ड हुए लीक

क्राइम अलर्ट1.86 लाख का मोबाइल मंगाया, निकला पत्थर का टुकड़ा, बेंगलुरु का मामला...

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया