स्मार्टफोन कंपनी Realme भारत में आज अपना नया डिवाइस Realme U1 लॉन्च करने वाली है। कंपनी नई दिल्ली में होने वाले एक इवेंट के दौरान इस फोन से पर्दा उठाएगी। लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे से होगी। कंपनी ने रियलमी यू1 के लॉन्चिंग से पहले ही जानकारी दी थी कि रियलमी का यह पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आएगा। कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर से साफ हो चुका है कि स्मार्टफोन में 'ड्यूड्रॉप' डिस्प्ले नॉच होगी। इसके अलावा, फोन का कैमरा भी पहले के डिवाइस से अलग और दमदार होगा।
Realme U1 की भारत में कीमत और उपलब्धता
भारत में Realme U1 को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की कीमत से फिलहाल इवेंट के दौरान ही पर्दा उठेगा।
अनुमान लगाया जा रहा है कि Realme U1 की भारत में कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है। बता दें कि लॉन्च के बाद रियलमी ब्रांड का यह हैंडसेट अमेजन इंडिया पर बेचा जाएगा।
Realme U1 के स्पेसिफिकेशन
जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि रियलमी यू1 दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो मीडियाटेक हीलियो पी70 चिपसेट से लैस होगा। मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ एआरएम माली-जी72 एमपी3 जीपीयू होगा। मीडियाटेक ने दावा किया है कि हीलियो पी60 की तुलना में नए प्रोसेसर की परफॉर्मेंस 13 प्रतिशत ज्यादा होगी।
रियलमी ने एक ट्वीट करके दावा किया कि Realme U1 में मौजूद हीलियो पी70 प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 636 और हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर से ज्यादा पावरफुल है। कंपनी ने अपने टीजर में अंतूतू बेंचमार्क टेस्ट के स्कोर भी शेयर किए गए हैं। रियलमी की मानें तो AnTuTu बेंचमार्क वी7 टेस्ट में बाकी दोनों की प्रोसेसर की तुलना में सर्वाधिक 1,45,021 प्वाइंट मिले। स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर ने 1,15,611 प्वाइंट हासिल किया और किरिन 710 प्रोसेसर ने 1,39,974 प्वाइंट। Realme ने अपने रियलमी यू1 हैंडसेट से लिए गए कुछ सेल्फी शॉट्स भी साझा किए हैं। इस स्मार्टफोन में 296 फेसियल रिकग्निशन प्वाइंट होने की बात की गई है जिससे बेहतर सेल्फी पोर्ट्रेट आएंगे।