लाइव न्यूज़ :

Raksha Bandhan 2019 Gifts: 20 हजार रुपये से कम में राखी पर भाई-बहन को दें ये स्मार्टफोन्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 14, 2019 15:39 IST

Raksha Bandhan 2019 Gifts: हम आपको इस खबर में 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट दे रहे हैं। इस सभी में आपको दमदार कैमरा, बड़ा डिस्प्ले साइज और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स मिलेंगे। ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअगर आपका बजट 20,000 रुपये से कम का है तो हमारी ये खबर आपके लिए हैंइस सभी में आपको दमदार कैमरा, बड़ा डिस्प्ले साइज और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स मिलेंगे। ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं

Raksha Bandhan 2019 Gifts: 15 अगस्त को रक्षाबंधन है।  ऐसे में भाई-बहन एक दूसरे को स्पेशल गिफ्ट देने की सोचते हैं। मार्केट में मौजूद कई सारे ऑप्शन को देख कर आप कंफ्यूज हो जाते हैं। आप चाहें तो अपने भाई या बहन को स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आपका बजट 20,000 रुपये से कम का है तो हमारी ये खबर आपके लिए हैं।

हम आपको इस खबर में 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट दे रहे हैं। इस सभी में आपको दमदार कैमरा, बड़ा डिस्प्ले साइज और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स मिलेंगे। ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं।

Redmi Note 7 Pro

Xiaomi रेडमी नोट 7 प्रो में 6.3 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन के दो विकल्प हैं- 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं।

Xiaomi Redmi Note 7 Pro ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। इस फोन के रियर कैमरे से यूज़र 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करेगी।

Realme X

रियलमी X स्मार्टफोन में 6.53 इंच का FHD+ नॉचलेस सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में रियर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। इसमें फ्लैगशिप Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में Sony IMX471 सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का AI पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme X क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710AIE प्रोसेसर और VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 के साथ आता है।

Samsung Galaxy M40

फोन को खास बनाता है इसमें मौजूद फुल एचडी प्लस इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर। सैमसंग गैलेक्सी एम40 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर बेस्ड है। इसके स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो एआई सीन ऑप्टिमाइजर फीचर से लैस है। इसमें 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर सेकेंडरी कैमरा है और अल्ट्रा-वाइड व्यू एंगर के लिए 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है।

Tecno Phantom 9

डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 14999 रुपये है। यह पहला फोन है जिसके फ्रंट पैनल पर ड्यूल फ्लैश लाइट दी गई है। अपने इन्हीं फीचर्स के कारण फोन काफी सुर्खियों में है। इसमें 6.4-इंच FHD+ एमोलेड स्क्रीन दी है, जिसका एस्पेक्ट रेशो 19.5:9 है। इसका डिस्प्ले रिजोल्यूशन 1080 X 2340 पिक्सल्स है। ये फोन 3D बैक कवर के साथ आएगा। फोन में 32 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया है, जो (f/2.0) अपरचर के साथ आता है। वहीं, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा 16MP + 8MP + 2MP का सेटअप दिया है।

Realme 3i

रियलमी 3i स्मार्टफोन में 6.22 इंच की ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन है। इस स्मार्टफोन में 4,230 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में आप 21 घंटे की वेब ब्राउजिंग कर सकते हैं। फुल चार्ज पर आप 11 घंटे PUBG खेल सकते हैं। इसके अलावा, फुल चार्ज बैटरी पर आप 13 घंटे YouTube देख सकते हैं। Realme 3i स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के रियर में AI ड्यूल कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेकंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।

टॅग्स :रक्षाबन्धनराखी गुलज़ारस्मार्टफोनएंड्राइड स्मार्टफोनमोबाइल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

कारोबारबिना आधार केंद्र जाए बदले अपना मोबाइल नंबर, घर बैठे बन जाएगा काम; पूरा प्रोसेस यहां

भारत'123456' से 'India@123' तक..., 2025 इंटरनेट के सबसे कॉमन पासवर्ड हुए लीक

क्राइम अलर्ट1.86 लाख का मोबाइल मंगाया, निकला पत्थर का टुकड़ा, बेंगलुरु का मामला...

भारतराजद और लालू परिवार से निकाले गए तेज प्रताप यादव?, आखिर राबड़ी देवी-लालू यादव के पुत्र ने किससे बंधाई राखी, शेयर किया तस्वीर

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया