नई दिल्ली, 1 जून: अगर आप पहली बार में ओप्पो रियलमी 1 को खरीदने से चूक गए हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। Oppo के सब-ब्रांड का स्मार्टफोन Realme 1 आज एक बार फिर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए इस स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया है। यह सेल आज दोपहर 12 बजे Amazon पर शुरू होगी। बता दें कि भारत में Realme 1 स्मार्टफोन की यह दूसरी सेल है।
Realme 1 की खासियत की अगर बात करें तो इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वहीं, फोन के वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत रखी गई है। Realme 1 की शुरूआती कीमत 8,990 रुपये है और वेरिएंट के हिसाब से 13,990 रुपये तक जाती है। स्मार्टफोन का डिज़ाइन Oppo F7 और Oppo A3 से मिलता-जुलता है।
इसे भी पढ़ें: 269 घंटे के स्टैंडबाय टाइम देने वाला Xiaomi Mi 8 SE लॉन्च, स्नैपड्रेगन 710 और AI ड्यूल कैमरे से लैस
Realme 1 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर
भारत में Oppo Realme 1 की दूसरी सेल अमेजन पर आज दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। सेल में हैंडसेट के सिर्फ दो वेरिएंट ही उपलब्ध कराए जाएंगे होंगे- 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज। फोन दो कलर वेरिएंट डायमंड ब्लैक और सोलर रेड में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसका एक 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है जो डायमंड ब्लैक और मूनलाइट सिल्वर रंग में आएगा जो आने वाले हफ्तों में उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme 1 के 3 जीबी/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी/64 जीबी वाले वेरिएंट के लिए 10,990 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही, फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को भी पेश किया गया है, जो 13,990 रुपये कीमत वाला है। Jio के साथ 4,850 रुपये का फायदा दिया जाएगा। साथ ही Realme 1 पर नो कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकता है। SBI ग्राहकों को 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। साथ में मुफ्त केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर भी ग्राहक को दिए जाएंगे। Realme 1 डायमंड ब्लैक, मूनलाइट सिल्वर (यह वेरिएंट जून में आएगा) और सोलर रेड रंग में आएगा।
Realme 1 स्पेसिफिकेशन
इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 2 गीगाहर्ट्ज का मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। यह फोन 3GB रैम/32GB स्टोरेज, 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज और 6GB रैम/128GB स्टोरेज के वेरियंट में मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Xiaomi Mi 8 और Mi 8 Explorer Edition लॉन्च, 20 MP फ्रंट कैमरा और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर हैं खास
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। कंपनी का कहना है कि रियलमी 1 में ओप्पो एआई ब्यूटी 2.0 फीचर दिया गया है। हालांकि फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। वहीं मेमोरी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट मिलेगा। इसके अलावा फोन में 3410 एमएएच की बैटरी, डुअल 4G VoLTE सपोर्ट मिलेगा।