Xiaomi Mi 8 और Mi 8 Explorer Edition लॉन्च, 20 MP फ्रंट कैमरा और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर हैं खास

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 31, 2018 06:38 PM2018-05-31T18:38:48+5:302018-05-31T18:40:56+5:30

Xiaomi Mi 8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 12 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरे, इंफ्रारेड फेस अनलॉक और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Xiaomi mi 8 and Mi 8 explorer edition launched with in screen fingerprint sensor and 20 MP camera  | Xiaomi Mi 8 और Mi 8 Explorer Edition लॉन्च, 20 MP फ्रंट कैमरा और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर हैं खास

Xiaomi Mi 8 और Mi 8 Explorer Edition लॉन्च, 20 MP फ्रंट कैमरा और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर हैं खास

Highlightsचीनी मार्केट में Xiaomi Mi 8 की कीमत करीब 28,600 रुपये से शुरूस्टोरेज पर आधारित Xiaomi Mi 8 के तीन वेरिएंट हैं

नई दिल्ली 31 मई: खबरों को विराम देते हुए Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 8 को गुरुवार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने वार्षिक प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट में Mi 8 के अलावा MIUI 10 और Mi SE से भी पर्दा उठाया है। उम्मीद के मुताबिक कंपनी ने Mi 8 फोन में प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया है।  फोन की खास बात यह है कि कंपनी ने पहली बार अपने किसी स्मार्टफोन में आईफोन x की तरह नॉच फीचर को दिया है।

इसके अलावा Xiaomi Mi 8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 12 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरे, इंफ्रारेड फेस अनलॉक और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।  फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। स्मार्टफोन को चार कलर वेरियंट्स- ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और वाइट में लॉन्च किया गया। इसके अलावा, ट्रांसलूसेंट बैक पैनल के साथ फोन का एक स्पेशल वेरियंट भी लॉन्च किया गया।

साथ ही, कंपनी ने Xiaomi Mi 8 Explorer Edition को भी लॉन्च किया गया जो 3डी फेस रिकग्निशन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रांसपेरेंट बैक जैसे एक्सक्लूसिव फीचर के साथ आता है।

इसे भी पढ़ें: Oppo Realme 1 की कल होगी बिक्री, पहली सेल में ही बन गया 'बेस्टसेलर स्मार्टफोन'

Xiaomi Mi 8 कीमत और उपलब्धता

शाओमी मी 8 की कीमत की अगर बात करें तो पहले बता दें कि इस हैंडसेट को तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। रैम के हिसाब से इसकी कीमत तय की गई है। फोन के 6 जीबी और  64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 28,600 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,999 चीनी युआन (करीब 31,600 रुपये) में बेचा जाएगा। जबकि 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 34,800 रुपये) रखी गई है।

स्मार्टफोन को व्हाइट, गोल्ड, लाइट ब्लू और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। Mi 8 Explorer Edition में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसकी कीमत 3,699 चीनी युआन (करीब 39,000 रुपये) है।

Xiaomi Mi 8 स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2248 पिक्सल) सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। दावा किया गया है कि अंतूतू बेंचमार्क टेस्ट में फोन को 301,472 का स्कोर मिला। रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी या 8 जीबी। बता दें कि 8 जीबी रैम सिर्फ एक्सप्लोरर एडिशन के लिए है। ड्यूल सिम Xiaomi Mi 8 हैंडसेट मीयूआई 10 पर चलता है।

कैमरे पर नजर डालें तो इसके पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। इनकी पोज़ीशन आईफोन X जैसी है। फोन में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं जो 1.4 माइक्रोन पिक्सल, 4-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस, एआई पोर्ट्रेट, एआई सीन डिटेक्शन और वीडियो डिटेक्शन जैसे फीचर से लैस हैं। फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Xiaomi Mi 8 में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर, एआई पोर्ट्रेट सेल्फी और ब्यूटीफाई जैसे फीचर से लैस है। स्टोरेज के लिए तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। स्मार्टफोन में जान फूंकने का काम करेगी 3400 एमएएच की बैटरी।

शाओमी मी 8 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, ड्यूल-फ्रिक्वेंसी जीपीएस, फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

Xiaomi Mi 8 Explorer Edition के स्पेसिफिकेशन 

शाओमी मी 8 के स्पेशल एडिसन में इन डिसप्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। इसके अलावा इस फोन का सबसे खास फीचर इसका लुक है। कंपनी ने इस फोन को ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ पेश किया है, जो इस फोन को अब तक का सबसे यूनिक स्मार्टफोन बनाता है। ये फोन थ्रीडी फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर के साथ आता है। इसके अलावा फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इसके स्टेंडर्ड वर्जन यानी शाओमी मी 8 वाले ही हैं।

इसे भी पढ़ें: Patanjali Kimbho ऐप गूगल प्ले स्टोर से हुआ डिलीट, पाकिस्तानी एक्ट्रेस की तस्वीर इस्तेमाल पर ट्वीटर पर हुए ट्रोल

शाओमी ने इस स्मार्टफोन के लिए 3D फेस रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो ठीक आईफोन X की तरह ही है। इसके अलावा फोन का बैक पैनल ट्रांसपेरेंट है, जिसके जरिए आप फोन के अंदर मौजूद हार्डवेयर पर नजर डाल सकते हैं। स्नैपड्रेगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है। ये स्मार्टफोन MIUI 10 पर आधारित एंड्रॉइड ऑरियो ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

बता दें कि शाओमी ने Xiaomi Mi 8 और Xiaomi Mi 8 Explorer एडिशन के अलावा मी 8 सीरिज में Xiaomi Mi 8 SE स्मार्टफोन पेश किया है। इसके अलावा आर्टीफिशियल इंटेलीजेंसी से लैस MIUI 10 ओपरेटिंग सिस्टम, 75 इंच का Mi TV 4, Mi वर्चुअल रियलिटी स्टेंडअलोन और Mi Band 3 स्मार्टबैंड लॉन्च किया है।

Web Title: Xiaomi mi 8 and Mi 8 explorer edition launched with in screen fingerprint sensor and 20 MP camera 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे