Tech News: OpenAI के चैटजीपीटी (ChatGPT) को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। इस खुलासे के अनुसार, चैटजीपीटी के बाजार में आने से और कंपनियों के इसके इस्तेमाल करने के कारण कई सेक्टर की नौकरियों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है और ऐसे में कई कर्मचारी अपनी नौकरी भी गवां सकते है।
आपको बता दें कि हाल ही में टजीपीटी बनाने वाली कंपनी के सीईओ सैम अल्टमैन ने यह खुलासा किया था कि वे अपने कंपनी के इस नए आविष्कार को लेकर "थोड़ा डरे हुए" है। ऐसे में क्या यह चैटबॉट सच में किसी की नौकरी ले सकता है और अगर इसका खतरा है तो किन -किन पदों के लोग अपनी नौकरी गवां सकते है, आइए जान लेते है।
क्या है खुलासा
मेट्रो में छपि एक खबर के अनुसार, Open Research के OpenAI और पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के एक साझा अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि जिन लोगों का वेतन ज्यादा वे इस चैटबॉट के शिकार हो सकते है। अध्ययन के अनुसार, बाजार में चैटजीपीटी के आने से कम वेतन वाले लोगों की तुलना में अधिक वेतन वाली नौकरियों के प्रभावित होने की संभावना सबसे ज्यादा है।
यही नहीं अध्ययन में यह भी खुलासा हुआ है कि जिन नौकरियों को औपचारिक शैक्षिक क्रेडेंशियल्स की आवश्यकता नहीं होती है, ऐसी नौकरियां सुरक्षित है। लेकिन जिन जॉब्स में किसी डिग्री या कोई कोर्स की कर वह नौकरी पाई गई है तो ऐसे में इन नौकरियों के जाने का जोखिम ज्यादा है। इस अध्ययन को "जीपीटी आर जीपीटी: एन अर्ली लुक एट द लेबर मार्केट इम्पैक्ट पोटेंशियल ऑफ लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स'' नाम से जाना जाता है।
चैटजीपीटी के कारण ये पदें हैं सुरक्षित
कृषि उपकरण ऑपरेटर एथलीट और खेल प्रतियोगीवाहन यांत्रिकीसीमेंट मेसनरसोइयोंकैफेटेरिया परिचारकशराब परोसनेडिशवाशरविद्युत पावर-लाइन इंस्टॉलर और मरम्मतकर्ताबढई काचित्रकारोंप्लंबरमीट, पोल्ट्री और फिश कटर और ट्रिमरकसाई और मांस पैकर्सराजमिस्त्री
चैटजीपीटी से इन पदों को है खतरा
गणितज्ञोंकर तैयार करने वालेवित्तीय मात्रात्मक विश्लेषकलेखक और लेखकवेब और डिजिटल इंटरफेस डिजाइनरकोर्ट रिपोर्टर्सएक साथ कैप्शनरप्रूफ़रीडरकॉपी मार्करएकाउंटेंटलेखा परीक्षकोंसमाचार विश्लेषकपत्रकारोंप्रशासनिक सहायक
GPT-4 है पहले वाले चैटबॉट से भी कहीं ज्यादा अच्छा
हाल में ही OpenAI ने GPT-4 को लॉन्च किया है जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह चैटबॉट पहले से भी ज्यादा तेज और मानव के मुकबाले काफी सटीक काम करता है व जवाब देता है। ऐसे में इस GPT-4 को लेकर कंपनी का कहना है कि ये पहले वाले चैटजीपीटी की तुलना में "अधिक सटीकता के साथ कठिन समस्याओं को हल करेगा।"
एक मीडिया हाउस को साक्षात्कार देते वक्त ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने बताया है कि यह बात सच है कि चैटजीपीटी कई उन नौकरियों को खा सकता जो अभी फिलहाल चलन में है।