लाइव न्यूज़ :

ट्विटर के बाद अब मेटा ने ब्लू टिक के लिए शुरू की सब्सक्रिप्शन सेवा, जानिए फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए देने होंगे कितने पैसे

By विनीत कुमार | Updated: February 20, 2023 09:42 IST

फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस की शुरुआत करने की घोषणा कर दी है। इसी हफ्ते ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इस सेवा को शुरू किया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देमेटा ने की पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस की शुरुआत करने की घोषणा, ब्लू टिक के लिए कंपनी वसूलेगी पैसा।सबसे पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में इसी हफ्ते ये सेवा शुरू की जाएगी।फिलहाल पहले से वेरिफाइड अकाउंट में कोई बदलाव नहीं होगा।

सैन फ्रांसिस्को: ट्विटर की तरह अब फेसबुक और इंस्टाग्राम भी ब्लू टिक के लिए पैसा वसूलेंगे। फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने रविवार को 'मेटा वेरिफाइड' सेवा को लॉन्च किया। इसके तहत ब्लू बैज के लिए सब्सक्रिप्शन 11.99 डॉलर प्रति माह से शुरू होगा। जकरबर्ग ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किए एक पोस्ट में लिखा, 'यह नई सुविधा हमारी सभी सेवाओं में प्रामाणिकता और सुरक्षा बढ़ाने के बारे में है।'

कंपनी के अनुसार सब्सिक्रिप्शन सेवा इसी हफ्ते सबसे पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो जाएगी। इसके बाद इसे अमेरिका और दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के अनुसार सब्सक्राइबर्स को एक बैज मिलेगा, जो ये बताएगा है कि उनका अकाउंट किसी सरकारी आईडी से सत्यापित किया गया है। 

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के लिए कितने पैसे देने होंगे?

कंपनी के अनुसार ब्लू टिक के लिए वेब यूजर्स को हर महीना 11.99 डॉलर यानी कि 1000 रुपये के करीब देने होंगे। iOS यूजर्स को $14.99 यानी कि 1,200 से ज्यादा रुपये देने होंगे।

कंपनी के मुताबिक इससे कई फायदें होंगे। मसलन किसी शख्स के नाम पर डुप्लीकेट या फर्जी अकाउंट बनाने से रोकने को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया होगी। साथ ही कस्टमर सपोर्ट तक सीधी पहुंच होगी और उस अकाउंट की विजिविलिटी या कहें ज्यादा लोगों तक रीच होगी।

कंपनी ने कहा कि यह सेवा मुख्य रूप से कंटेंट क्रिएटर्स के लिए होगी जो प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति का और विस्तार करना चाहते हैं और एक टेस्ट फेज के बाद आगे की रणनीति को देखा जा सकता है।

पहले से वेरिफाइड अकाउंट में कोई बदलाव नहीं

कंपनी ने कहा कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पहले से वेरिफाइड अकाउंट में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा। साथ ही केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के यूजर्स के प्रोफाइल को ही सब्सक्रिप्शन लेने की अनुमति दी जाएगी। यह सेवा अभी व्यवसायों या पेज के लिए उपलब्ध नहीं होगी।

हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि जकरबर्ग ने उन देशों के लिए मेटा सब्सक्रिप्शन की योजना कैसे बनाई जहां यूजर्स के लिए प्रति माह 12 डॉलर का भुगतान करना मुश्किल है या जहां नकद आधारित अर्थव्यवस्था अभी हावी है।

इससे पहले पिछले साल ट्विटर पर भी इसी तरह की सेवा शुरू की गई थी। हालांकि, जल्द ही ऐलन मस्क को इसे कुछ दिनों के लिए रोकना पड़ा क्योंकि अचानक कई फर्जी खातों की बाढ़ आ गई थी। बाद में इसे फिर शुरू कर दिया गया।

टॅग्स :मेटाफेसबुकइंस्टाग्राममार्क जकरबर्ग
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दिवाली स्टंट शो के लिए आदमी ने अपने शरीर पर पटाखे बांधकर फोड़े, यूजर ने कहा, 'ये रोटी के लिए है, रील के लिए नहीं'

ज़रा हटकेVIRAL: बीच सड़क किंग कोबरा सांप और नेवला आमने-सामने, लोगों ने जोड़े हाथ, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIRAL: हवा में लटककर कपल ने कराया प्री वेडिंग शूट, देखें वायरल वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीअवसाद से लड़ रहा था?, सुनने का इरादा नहीं था, ये कांच का घर है, दीवारें पतली हैं..., बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर साझा की कविता, पढ़िए

भारतसमाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बहाल, जानें पहली पोस्ट में उन्होंने क्या कहा

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया