लाइव न्यूज़ :

LG ने भारत में लॉन्च किए तीन सस्ते स्मार्टफोन्स LG W10, W30 and W30 Pro, कीमत 9,000 रुपये से भी कम

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 26, 2019 18:21 IST

नए LG फोन कम कीमत में आने के बावजूद एआई (AI) कैमरे के साथ आते हैं। ये नाइट मोड, पोर्ट्रेट, बोकेह और वाइड एंगल मोड से लैस हैं। इनमें एचडी+ फुलविज़न डिस्प्ले दिया गया है। LG ने अपने LG W30 और LG W30 Pro स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देएलजी डब्ल्यू30 और LG W30 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता हैLG W-सीरीज़ के तीनों ही फोन एंड्रॉयड पाई पर चलेंगेLG W10 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है

स्मार्टफोन मेकर कंपनी LG ने भारतीय बाजार में वापसी करते हुए अपने W सीरीज में तीन स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन तीनों फोन्स को LG W10, W30 और W30 Pro नाम से पेश किया है। ये सभी फोन्स लो-बजट सेगमेंट में आते हैं। इसके अलावा इन्हें मेड इन इंडिया टैग के साथ पेश किया गया है।

LG W सीरीज की ये हैं खासियतें

नए LG फोन कम कीमत में आने के बावजूद एआई (AI) कैमरे के साथ आते हैं। ये नाइट मोड, पोर्ट्रेट, बोकेह और वाइड एंगल मोड से लैस हैं। इनमें एचडी+ फुलविज़न डिस्प्ले दिया गया है। LG ने अपने LG W30 और LG W30 Pro स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है, जबकि LG W10 ट्रेडिशनल वाइड नॉच के साथ आता है। LG W30 Pro हैंडसेट स्टीरियो पल्स टेक्नोलॉजी के साथ आता है। एलजी डब्ल्यू30 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है। इसके अलावा तीनों ही फोन 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आते हैं।

LG launched LG W10, W30 and W30 Pro

LG W10, W30, W30 Pro की कीमत

कीमत पर गौर करें तो भारतीय बाजार में इन तीनों स्मार्टफोन्स में एलजी डब्ल्यू10 की कीमत 8,999 रुपये होगी। इस कीमत पर 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, एलजी डब्ल्यू30 को 9,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह हैंडसेट भी 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। दोनों ही फोन की बिक्री भारत में 3 जुलाई से फ्लैश सेल के ज़रिए होगी। सेल अमेज़न इंडिया (Amazon) पर आयोजित होगी।

फिलहाल, कंपनी ने एलजी डब्ल्यू30 प्रो की कीमत और उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं बताया है।

वहीं, LG W10 ट्यूलिप पर्पल और स्मोकी ग्रीन रंग में आता है। LG W30 को थंडर ब्लू, प्लेटिनम ग्रे और ऑरोरा ग्रीन रंग में बेचा जाएगा। दूसरी तरफ, LG W30 Pro को पाइन ग्रीन, डेनिम ब्लू और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।

लॉन्च की ऑफर्स की बात करें तो रिलायंस जियो की ओर से 4,950 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसमें 1,750 रुपये का जियो कैशबैक है। साथ 3,250 रुपये का क्लियरट्रिप कूपन दिया जाएगा।

LG W10 स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.19 इंच का एचडी+ फुल-विज़न डिस्प्ले है, 18.9:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम मौज़ूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। ड्यूल-सिम एलजी डब्ल्यू10 एंड्रॉयड पाई पर चलता है।

फोटो और वीडियो के लिए LG W10 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ फिक्स्ड फोकस लेंस वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

एलजी डब्ल्यू10 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

LG W10 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 156x76.2x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 164 ग्राम।

LG W30 स्पेसिफिकेशन

यह 6.26 इंच के एचडी+ आईपीएस डॉट फुलविज़न डिस्प्ले के साथ आता है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ में 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी सपोर्ट मौजूद है। एलजी डब्ल्यू10 की तरह ड्यूल-सिम LG W30 भी आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा।

एलजी डब्ल्यू30 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। यह ऑटोफोकस वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर भी मौज़ूद हैं। हैंडसेट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो LG W30 हैंडसेट 4जी वीओएलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी  और 3.5 एमएम हेडफोन जैक से लैस है। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है।

LG W30 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 162.7x78.8x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम।

LG W30 Pro स्पेसिफिकेशन

ड्यूल-सिम एलजी डब्ल्यू30 प्रो में 6.21 इंच का एचडी+ फुलविज़न डिस्प्ले है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

एलजी डब्ल्यू30 प्रो में भी तीन रियर कैमरे हैं। 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के दीवानों के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौज़ूद है।

LG W30 Pro के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और ओटीजी सपोर्ट के साथ यूएसबी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

टॅग्स :एलजीस्मार्टफोनमोबाइलअमेजन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

कारोबारबिना आधार केंद्र जाए बदले अपना मोबाइल नंबर, घर बैठे बन जाएगा काम; पूरा प्रोसेस यहां

भारत'123456' से 'India@123' तक..., 2025 इंटरनेट के सबसे कॉमन पासवर्ड हुए लीक

क्राइम अलर्ट1.86 लाख का मोबाइल मंगाया, निकला पत्थर का टुकड़ा, बेंगलुरु का मामला...

कारोबारAmazon Layoffs: अमेज़न की होगी सबसे बड़ी छंटनी, कंपनी 30,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को करेगी बाहर

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया