लाइव न्यूज़ :

हाईस्पीड ब्रॉडबैंड प्लान: ये कंपनियां हजार रुपये से भी कम कीमत में जियोफाइबर के प्लान को टक्कर देने को तैयार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 19, 2019 12:01 PM

जियो फाइबर का मार्केट में काफी हल्ला हुआ लेकिन बाजार में पहले उपलब्ध दूसरे सर्विस प्रोवाइडर्स के प्लान की तुलना करके हम आपके लिये बता रहे हैं बेहतर प्लान...

Open in App
ठळक मुद्देवोडाफोन अपने फाइबर इंटरनेट सर्विस यू ब्रॉडबैंड नाम से देता है। वोडाफोन के प्लान की कीमत अलग-अलग सर्कल पर निर्भर करती है। एय़रटेल का सबसे सस्ता प्लान 799 रुपये का है। इस प्लान में 100Mbps स्पीड से मिलने वाला 150 जीबी डेटा दिया जा रहा है।

रिलायंस जियोफाइबर को लॉन्च हुये महीने भर से ज्यादा समय हो रहा है। हालांकि जिन लोगों ने इसकी सर्विस लिया है फिलहाल उन्हें इसके पैसे भी नहीं चुकाने पड़ रहे हैं क्योंकि कंपनी अभी बिलिंग सिस्टम स्टेबल करने पर काम कर रहा है। अन्य नेटवर्क तकनीकों के मुकाबले फाइबर वाले इंटरनेट में तेज स्पीड मिलती है। भारत में फिलहाल 1जीबी तक की अधिकतम स्पीड यूजर्स को मिल रही है। तो चलिये हम आपको बताते हैं कि मार्केट में जियो के अलावा और कौन-कौन से ऑप्शन आपके पास हैं और क्या है उनका प्लान...

Jioजियो फाइबर को टक्कर देने के लिये बाजार में पहले से ही एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफोन और ACT फाइबरनेट प्रमुख रूप से हैं। जियो फाइबर जहां सबसे कम कीमत में 699 रुपये 849 रुपये का प्लान दे रहा है वहीं अन्य कंपनियां भी कीमत के मामले में जियो को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। जियो के 699 वाले प्लान में 100Mbps स्पीड वाला 100जीबी डेटा महीने भर के लिये दिया जा रहा है। 849 रुपये वाले प्लान की स्पीड भी 100Mbps ही है लेकिन इसमें डेटा दोगुना 200जीबी है। इन दोनो ही प्लान में फ्री डोमेस्टिक कॉलिंग, फ्री गेमिंग और 3 महीने तक जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Airtelएय़रटेल की बात करें तो इसका सबसे सस्ता प्लान 799 रुपये का है। इस प्लान में 100Mbps स्पीड से मिलने वाला 150 जीबी डेटा दिया जा रहा है। हालांकि इसमें यूजर्स को जियो फाइबर की तरह कोई बोनस डेटा नहीं मिलता। लेकिन प्लान में लोकल कॉल के साथ ही फ्री एसटीडी कॉलिंग फीचर भी दिया जा रहा है। इसके साथ आपको एयरटेल की Xstream सर्विस फ्री मिलती है। 

एयरटेल का ही 999 रुपये महीने वाला प्लान है जिसमें 200Mbps की स्पीड से 300जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ ही 3 महीने का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन और सालभर के लिये अमेजन प्राइम और जी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। एयरटेल एक्सट्रीम का सब्सक्रिप्शन तो फ्री है ही।

Vodafoneवोडाफोन अपने फाइबर इंटरनेट सर्विस यू ब्रॉडबैंड नाम से देता है। वोडाफोन के प्लान की कीमत अलग-अलग सर्कल पर निर्भर करती है। जहां 814 रुपये वाले प्लान में मुंबई में 16Mbps की स्पीड दी जा रही है वहीं बेंगलुरू में इसी कीमत में 50Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। वोडाफोन का एक 944 रुपये वाला प्लान है। इस प्लान की भी वैलिडिटी 1 महीने की है। इसमें 100Mbps की स्पीड वाला अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है।

BSNLबीएसएनएल का सबसे सस्ता प्लान 795 रुपये और 900 रुपये का है। इन दोनों प्लान में 8जीबी तक 2Mbps की स्पीड से 8जीबी डेटा दिया जा रहा है। लिमिट खत्म होने के बाद इस प्लान में स्पीड घटकर 512Kbps हो जाती है।

ACTएसटी फाइबरनेट का सबसे सस्ता सिल्वर प्रोमो प्लान 749 रुपये का है और इस प्लान में यूजर्स को 100Mbps तक की स्पीड के साथ 500जीबी डेटा मिलता है। इसी के साथ यूजर्स को इसमें 1,000GB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जाता है। डेटा खत्म होने के बाद 512Kbps की स्पीड से इंटरनेट मिलता है। दूसरा सस्ता प्लान 999 रुपये के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 150Mbps की स्पीड के साथ 1000जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ ही इसमें 1000GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है।

Tata Skyटाटा स्काई देशभर में 21 शहरों में ब्रॉडबैंड सर्विस प्रदान करता है। कंपनी छोटे शहरों में भी अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड सर्विस देना शुरू किया है। इसका सबसे सस्ता प्लान 590 रुपये महीने से शुरू होता है। नई दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कंपनी 999 रुपये में अनलिमिटेड डेटा प्रदान कर रही है। इस प्लान में कस्टमर्स को 25Mbps तक की अधिकतम स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में एक फ्री राउटर, डेटा रोलओवर और सेफ कस्टडी भी ऑफर करता है। 

टॅग्स :जियो गीगाफाइबरएयरटेलवोडाफ़ोनटाटा स्काईबीएसएनएल
Open in App

संबंधित खबरें

टेकमेनियाBSNL to launch 4G services: लो जी हो जाएं तैयार!, स्वदेशी प्रौद्योगिकी पर आधारित 4जी सेवाएं अगस्त में होगी लॉन्च, बीएसएनएल ने कसी कमर, जानें क्या होगा असर

कारोबारRazor pay ने एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ UPI स्वीच किया लॉन्च, 10,000 लेनदेन होगी प्रति सेकेंड

कारोबारवोडाफोन पर 2.15 लाख करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ा, निजात पाने के लिए कंपनी जारी कर सकती है 'राइट इश्यू'

कारोबारVodafone Idea VIL: मुख्य नियामकीय और कॉरपोरेट मामलों के अधिकारी पी बालाजी ने दिया इस्तीफा, नए साल में वोडाफोन आइडिया को बड़ा झटका

भारतलोकसभा ने दूरसंचार विधेयक 2023 को मंजूरी दी, राज्यसभा में पास होने के बाद 138 साल पुराने कानून की जगह लेगा

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाBajaj Pulsar 400 Launch: लॉन्च से पहले 'बजाज पल्सर 400' की जानकारी लीक, जानें प्रीमियम बाइक की खासियत

टेकमेनियाभारत में WhatsApp ने बनाया 'अकाउंट बैन' करने में नया रिकॉर्ड, 1 फरवरी से 29 फरवरी के बीच 76 लाख से ज्यादा अकाउंट हो चुके हैं प्रतिबंधित

टेकमेनिया'एक्स' पर क्या चल रहा है वायरल?, जानने के लिए यहां क्लिक करें, क्या है माजरा, यहां समझिये

टेकमेनियाभारतवंशी पवन दावुलुरी बने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के चीफ, आईआईटी मद्रास से हैं ग्रेजुएट, जानिए उनके बारे में

टेकमेनिया5G in India: मोबाइल डेटा का इस्तेमाल 3.6 गुना अधिक, कुल डेटा ट्रैफिक में 5जी का योगदान 15 प्रतिशत, जानें आंकड़े