Vodafone Idea VIL: मुख्य नियामकीय और कॉरपोरेट मामलों के अधिकारी पी बालाजी ने दिया इस्तीफा, नए साल में वोडाफोन आइडिया को बड़ा झटका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 3, 2024 12:23 PM2024-01-03T12:23:56+5:302024-01-03T12:24:51+5:30

Vodafone Idea VIL: ‘‘वोडाफोन आइडिया ने मुझे नौ साल से अधिक सेवा का अवसर दिया है और मुझे इस बात पर गर्व है कि हमने मिलकर जो काम किया है उसने कंपनी में बदलाव लाने में मदद की है।’’

Vodafone Idea VIL Chief Regulatory and Corporate Affairs Officer P Balaji resigns big blow Vodafone Idea in new year | Vodafone Idea VIL: मुख्य नियामकीय और कॉरपोरेट मामलों के अधिकारी पी बालाजी ने दिया इस्तीफा, नए साल में वोडाफोन आइडिया को बड़ा झटका

सांकेतिक फोटो

Highlightsकंपनी ने यह नियामकीय सूचना के साथ यह पत्र साझा किया है।व्यक्तिगत और व्यावसायिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उत्सुक हैं। तत्काल प्रभाव से कंपनी की सेवाओं से इस्तीफा देना चाहूंगा।

Vodafone Idea VIL: दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) के मुख्य नियामकीय एवं कॉरपोरेट मामलों के अधिकारी पी बालाजी ने इस्तीफा दे दिया है। बीएसई को बुधवार को भेजी सूचना में वोडाफोन आइडिया ने कहा कि बालाजी 10 जनवरी, 2024 से कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन कर्मी के पद पर नहीं रहेंगे।

अपने इस्तीफे में बालाजी ने लिखा, ‘‘वोडाफोन आइडिया ने मुझे नौ साल से अधिक सेवा का अवसर दिया है और मुझे इस बात पर गर्व है कि हमने मिलकर जो काम किया है उसने कंपनी में बदलाव लाने में मदद की है।’’ कंपनी ने यह नियामकीय सूचना के साथ यह पत्र साझा किया है।

बालाजी ने आगे कहा कि अपने जीवन के इस मोड़ पर वह वीआईएल के बाहर व्यक्तिगत और व्यावसायिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं तत्काल प्रभाव से कंपनी की सेवाओं से इस्तीफा देना चाहूंगा। अगर कंपनी मुझे जल्द से जल्द मेरी जिम्मेदारियों से मुक्त कर देती है और अनुबंध संबंधी नोटिस अवधि की बाध्यता समाप्त कर देती है, तो मैं आभारी रहूंगा।’’

Web Title: Vodafone Idea VIL Chief Regulatory and Corporate Affairs Officer P Balaji resigns big blow Vodafone Idea in new year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे