लाइव न्यूज़ :

WhatsApp के जरिए भारत के जर्नलिस्ट और एक्टिविस्ट की जासूसी कर रही थी इजरायल की कंपनी, ऐसे हुआ खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 31, 2019 10:05 IST

इजरायल की कंपनी एनएसओ का पेगासस नाम का सॉफ्टवेयर कुछ इस तरह बनाया गया है जिससे एंड्रॉइड, आईओएस और ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले उपकरणों को हाइजैक किया जा सके।

Open in App
ठळक मुद्देसाइबर हमले में 100 से अधिक मानवाधिकार कार्यकर्ता और पत्रकार जासूसी हमले के निशाने पर थे। व्हॉट्सऐप ने इस्राइल की प्रोद्यौगिकी कंपनी एनएसओ समूह पर आरोप लगाया है

इजरायल की कंपनी NSO Group भारत के पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की साइबर जासूसी कर रही थी। बुधवार को वाट्सएप ने इसकी पुष्टि कर दी है। व्हॉट्सऐप ने इस्राइल की प्रोद्यौगिकी कंपनी एनएसओ समूह पर आरोप लगाया है कि वह फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेजिंग सेवा के जरिए पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अन्य की साइबर जासूसी कर रही है। व्हाट्सऐप ने इसके साथ ही कंपनी पर मुकदमा दायर दिया है। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक वाट्सएप प्रवक्ता ने बताया, 'भारतीय पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता सर्विलांस पर थे। हालांकि मैं सटीक संख्या और पहचान का खुलासा तो नहीं कर सकता लेकिन यह जरूर कह सकता हूं कि ये कम नहीं हैं।' रिपोर्ट के मुताबिक करीब दो दर्जन वकील, दलित कार्यकर्ता, प्रोफेसर और पत्रकारों को वाट्सएप ने संपर्क करके सतर्क किया है। साथ ही उनका फोन मई 2019 तक दो हफ्ते के लि स्टेट-ऑफ आर्ट सर्विलांस पर रखा गया।

अपनाते थे ये तरीका

किसी टारगेट को मॉनिटर करने के लिए ऑपरेटर किसी भी तरह से एक विशेष लिंक पर क्लिक करने के लिए मजबूर करते थे। इससे ऑपरेटर को टारगेट के फोन का पूरा सिक्योरिटी फीचर तोड़ने का मौका मिल जाता था। इसके बाद बिना यूजर की अनुमति या जाने उसके मोबाइल में Pegasus इंस्टाल कर दिया जाता था। अब ऑपरेटर चाहे तो टारगेट के मोबाइल से उसका प्राइवेट डेटा, पासवर्ड, कॉन्टैक्ट लिस्ट, कैलेंडर इवेंट, टेक्स्ट मैसेज निकाल सकता था। लेटेस्ट टेक्निक के मुताबिक टारगेट को लिंक पर क्लिक करने की भी जरूरत नहीं है। वाट्सएप पर सिर्फ एक मिस्ड कॉल आएगी और ऑपरेटर का काम हो जाएगा।

एनएसओ पर गंभीर आरोप

व्हॉट्सऐप ने इस्राइल की प्रोद्यौगिकी कंपनी एनएसओ समूह पर आरोप लगाया है कि वह फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेजिंग सेवा के जरिए पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अन्य की साइबर जासूसी कर रही है। व्हाट्सऐप ने इसके साथ ही कंपनी पर मुकदमा दायर दिया है। वाद कैलिफोर्निया की संघीय अदालत में दायर किया गया है। इसमें कहा गया है कि एनएसओ समूह ने मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करने वालों के करीब 1,400 उपकरणों को संक्रमित कर महत्वपूर्ण जानकारी चुराने का प्रयास किया।

कंपनी ने किया आरोपों का खंडन

व्हॉट्सऐप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने कहा कि साइबर हमले की जांच में इस्राइल की कंपनी की भूमिका सामने आने के बाद यह मुकदमा दायर किया गया है। हालांकि कंपनी ने इस आरोप का खंडन किया है। कैथकार्ट ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एनएसओ समूह का दावा है कि वह सरकारों के लिए पूरी जिम्मेदारी से काम करते हैं लेकिन हमने पाया कि बीते मई माह में हुए साइबर हमले में 100 से अधिक मानवाधिकार कार्यकर्ता और पत्रकार जासूसी हमले के निशाने पर थे। यह दुरुपयोग बंद होना चाहिए।’’

वाद में कहा गया कि एनएसओ का पेगासस नाम का सॉफ्टवेयर कुछ इस तरह बनाया गया है जिससे एंड्रॉइड, आईओएस और ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले उपकरणों को हाइजैक किया जा सके।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से भी इनपुट्स लेकर

टॅग्स :व्हाट्सऐपइजराइलइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया