लाइव न्यूज़ :

भारत में लॉन्च हुए HTC Desire 12, Desire 12+ स्मार्टफोन, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशंस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 06, 2018 6:42 PM

HTC Desire 12, 12+ की खासियतें हैं 18:9 डिस्प्ले, ड्यूरेबल अर्किलिक ग्लास बैक। डिज़ायर 12+ में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, फ्रंट कैमरे पर एलईडी फ्लैश है। दोनों स्मार्टफोन पीडीएएफ सपोर्ट करते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देइन स्मार्टफोन्स को सबसे पहले मार्च महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया गया थाडिज़ायर 12+ में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, फ्रंट कैमरे पर एलईडी फ्लैश हैदोनों स्मार्टफोन एचटीसी इंडिया स्टोर को गुरुवार से प्री-ऑर्डर किए जा सकेंगे

नई दिल्ली, 6 जून: HTC ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन HTC Desire 12, Desire 12+ लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को सबसे पहले मार्च महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया गया था।  कंपनी के ये दोनों ही स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में पेश किए गए हैं। 

HTC Desire 12, 12+ की खासियतें हैं 18:9 डिस्प्ले, ड्यूरेबल अर्किलिक ग्लास बैक। डिज़ायर 12+ में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, फ्रंट कैमरे पर एलईडी फ्लैश है। दोनों स्मार्टफोन पीडीएएफ सपोर्ट करते हैं। साथ ही HTC Desire 12, Desire 12+ स्मार्टफोन भारत में एचटीसी स्टोर समेत बाकी रिटेल स्टोर पर भी इस महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें-  8GB रैम वाला Asus ROG गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर व 4000mAh बैटरी बनाती है इसे खास

HTC Desire 12, Desire 12+ की भारत में कीमत

इन स्मार्टफोन्स की कीमत पर अगर गौर किया जाए तो HTC Desire 12 की कीमत भारतीय बाजार में 15,800 रुपये रखी गई है। वहीं, HTC Desire 12+ की कीमत 19,790 रुपये है। दोनों स्मार्टफोन एचटीसी इंडिया स्टोर को गुरुवार से प्री-ऑर्डर किए जा सकेंगे। स्मार्टफोन की सेल 11 जून से शुरू हो जाएगी। हालांकि कंपनी ने इन स्मार्टफोन पर किसी भी लॉन्च ऑफर के होने की घोषणा नहीं की है। HTC Desire 12, Desire 12+ बाज़ार में कूल ब्लैक और वार्म सिल्वर वेरिएंट में आए हैं।

HTC Desire 12 के स्पेसिफिकेशन

इसमें 5.5 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर व 3 जीबी रैम दिए गए हैं। डिज़ायर 12 में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल बीएसआई कैमरा है जो एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ और अपर्चर एफ/2.2 के साथ आता है। आगे की तरफ फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल बीएसआई सेंसर दिया गया है। 

ड्यूल सिम वाला एचटीसी डिज़ायर 12 एंड्रॉयड आधारित एचटीसी सेंस पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन में एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, मोशन जी-सेंसर और मैग्नेटिक सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 2730 एमएएच की बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 148.5x70.8x8.2 मिलीमीटर और वज़न 170 ग्राम है।

HTC Desire 12+ के स्पेसिफिकेशन

फोन में 6 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। डिज़ायर 12+ में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा है। रियर कैमरे बोकेह मोड, फेस डिटेक्शन और पैनोरमी मोड सपॉर्ट करता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल बीएसआई सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.0 और ब्यूटी मोड व एचडीआर के साथ आता है।

ये भी पढ़ें-  Lenovo A5 और K5 Note (2018) लॉन्च, जानें क्या है खास

बात करें एचटीसी डिज़ाइयर 12+ की तो, फोन एचटीसी सेंस के साथ ऐंड्रॉयड 8.0 पर चलता है। फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एम्बियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, मोशन जी-सेंसर और कंपास मौज़ूद हैं। रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 2965 एमएएच की बैटरी है और इसका डाइमेंशन 158.2x76.2x8.4 मिलीमीटर और वज़न 157.5 ग्राम है।

टॅग्स :एचटीसीस्मार्टफोनइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारलोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! बढ़ सकता है महंगाई भत्ता (DA)

भारतब्लॉग: साहित्य में निरंतर प्रयोग करते रहे अज्ञेय

भारतचुनावों में AI के सतर्क इस्तेमाल से ही होगा फायदा

भारतब्लॉग: 1984 और 2024 के लोस चुनाव में समानताएं

कारोबारमहिला दिवस पर अमेजन का 500 छात्राओं को तोहफा, शुरू होगा '#SheIsAmazon' कैंपेन, जानें यहां सब कुछ

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाभारतीय वर्क स्पेस इंटीरियर के क्षेत्र में तेजी से आगे, गुणवत्ता मानक को बढ़ने पर जोर

टेकमेनियाGoogle AI tool: गूगल एआई टूल पर सवाल!, कई प्रावधानों के साथ आईटी नियमों का उल्लंघन, जानें क्या है माजरा

टेकमेनियाArtificial Intelligence AI: एआई नियम पर मसौदा जून-जुलाई तक, जानें क्या-क्या किया गया है शामिल, पढ़िए

टेकमेनियाSnapchat down problem: स्नैपचैट हुआ डाउन, फोटो अपलोड करने में आई समस्या, सोशल मीडिया पर आ रही हैं प्रतिक्रिया

टेकमेनियाब्लॉग: असुरक्षित इंटरनेट से जुड़े खतरों की बढ़ती चुनौतियां