Lenovo A5 और K5 Note (2018) लॉन्च, जानें क्या है खास

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 6, 2018 01:44 PM2018-06-06T13:44:34+5:302018-06-06T13:44:34+5:30

Lenovo K5 Note साल 2018 का वर्जन स्नैपड्रेगन प्रोसेसर और Lenovo A5 मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आता है।

Lenovo A5, K5 Note (2018) With 18:9 HD plus Displays Launched in China: Price, Specifications | Lenovo A5 और K5 Note (2018) लॉन्च, जानें क्या है खास

Lenovo A5 और K5 Note (2018) लॉन्च, जानें क्या है खास

Highlightsदोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेंगेLenovo A5 की कीमत 599 चीनी युआन (करीब 6,300 रुपये) रखी गई हैLenovo K5 Note (2018) की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,400 रुपये) में शुरू

नई दिल्ली, 6 जून: लेनोवो ने चीन में अपने मोस्ट पॉपुलर स्मार्टफोन Lenovo Z5 के साथ दो और नए स्मार्टफोन Lenovo K5 Note (2018) और Lenovo A5 को लॉन्च किया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में पेश किए गए हैं। लेनोवो के5 नोट (2018) और लेनोवो ए5 स्मार्ट्फोन की खास बात यह है कि इनमें दी गई 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन दी गई है। इसी के साथ ही लेनोवो K5 नोट साल 2018 का वर्जन स्नैपड्रेगन प्रोसेसर और लेनोवो A5 मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आता है।

Lenovo K5 Note (2018) और Lenovo A5 की कीमत 

कंपनी के इन दोनों फोन के कीमत पर अगर गौर करें तो लेनोवो के5 नोट (2018) के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज की कीमत चीन में 799 चीनी युआन (करीब 8,400 रुपये) है, जबकि 4 जीबी रैम/3 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 999 चीनी युआन (10,500 रुपये) में मिलेगा। स्मार्टफोन को ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  Moto का यह धांसू फोन आज हो सकता है लॉन्च, लीक से फीचर्स का हुआ खुलासा

वहीं, लेनोवो ए5 की कीमत 599 चीनी युआन (करीब 6,300 रुपये) रखी गई है। स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।

Lenovo K5 Note (2018) स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन 6 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए 3 जीबी/ 4 जीबी रैम हैं। ड्यूल सिम Lenovo K5 Note (2018) में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ज़ेडयूआई 3.9 दिया गया है।

अब बात करते हैं कैमरा सेटअप की। Lenovo K5 Note (2018) के बैक साइड पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। एक 16 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस प्राइमरी सेंसर है। यह एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। कैमरा सेटअप मोनोक्रोम फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसमें कई ब्यूटिफिकेशन फीचर भी हैं।

स्टोरेज पर आधारित Lenovo K5 Note (2018) के दो वेरिएंट हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और ब्लूटूथ 4.2 शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3760 एमएएच की बैटरी दी गई है। लेनोवो के5 नोट (2018) का डाइमेंशन 158.3x76.7x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 176 ग्राम।

Lenovo A5 के स्पेसिफिकेशन

इसमें 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। ड्यूल सिम लेनोवो ए5 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ज़ेनयूआई 3.9 पर चलता है।

लेनोवो ए5 में पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है। कैमरा के साथ एक मोनोक्रोम फ्लैश भी है। वहीं, फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- 6 जून को HTC Desire 12, Desire 12+ स्मार्टफोन भारत में होंगे लॉन्च, यह होंगे फीचर्स

स्टोरेज पर आधारित Lenovo A5 के दो वेरिएंट हैं- 16 जीबी या 32 जीबी। दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Lenovo A5 की बैटरी 4000 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 146.2x70.86x9.8 मिलीमीटर है और वज़न 160 ग्राम।

Web Title: Lenovo A5, K5 Note (2018) With 18:9 HD plus Displays Launched in China: Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे