लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! बढ़ सकता है महंगाई भत्ता (DA)

By आकाश चौरसिया | Published: March 7, 2024 12:56 PM2024-03-07T12:56:02+5:302024-03-07T13:27:52+5:30

Dearness Allowance: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्रीय सरकार में शामिल कैबिनेट केंद्र से जुड़े सरकारी कर्मचारियों के लिए 4 फीसदी के महंगाई भत्ता का ऐलान कर सकती है।

Good news for central employees before Lok Sabha elections 2024 dearness allowance may increase | लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! बढ़ सकता है महंगाई भत्ता (DA)

फाइल फोटो

Highlightsआगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्रीय सरकार कर सकती है बड़ी घोषणाबढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 1 जुलाई, 2023 से केंद्र सरकार ने लागू किया थायह वृद्धि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार थी

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्रीय सरकार में शामिल कैबिनेट केंद्र से जुड़े सरकारी कर्मचारियों के लिए 4 फीसदी के महंगाई भत्ता का ऐलान कर सकती है। इस बात की जानकारी बिजनेस टुडे द्वारा बताई जा रही है। वहीं, पिछले साल अक्टूबर में कैबिनेट ने महंगई भत्ता और महंगाई राहत को बढ़ाते हुए करीब 4 फीसदी प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर 46 फीसदी का मुनाफा 48.67 लाख केंद्रीय सरकार कर्मियों और 67.95 लाख पेंशन पाने वालों को बड़ी राहत दी थी। 

बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 1 जुलाई, 2023 से केंद्र सरकार ने लागू कर दिया था। इस बात की जानकारी केंद्रीय सूचना और ब्रॉडकास्टिंग मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया को दी थी। यह वृद्धि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार थी।

आज की 4 फीसदी बढ़ोतरी से महंगाई भत्ता (DA) 50 फीसदी तक पहुंच जाएगा। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, यदि महंगाई भत्ता (डीए) 50 फीसदी तक पहुंच जाता है, तो मकान किराया भत्ता, बच्चों की शिक्षा भत्ता, परिवहन भत्ता आदि में भी बढ़ोतरी होगी। इन बढ़ोतरी के साथ, केंद्र सरकार के कर्मचारियों का टेक-होम भत्ता बढ़ जाएगा। वेतन पैकेज में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है।

Web Title: Good news for central employees before Lok Sabha elections 2024 dearness allowance may increase

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे