8GB रैम वाला Asus ROG गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर व 4000mAh बैटरी बनाती है इसे खास

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 6, 2018 04:32 PM2018-06-06T16:32:20+5:302018-06-06T16:32:20+5:30

Asus ROG के खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें वेपर-चेंबर कूलिंग सिस्टम और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है।

Asus ROG Gaming Smartphone launched with 90HZ Screen, 8 GB Ram and vapour-chamber cooling system | 8GB रैम वाला Asus ROG गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर व 4000mAh बैटरी बनाती है इसे खास

8GB रैम वाला Asus ROG गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर व 4000mAh बैटरी बनाती है इसे खास

Highlightsकंपनी का यह पहला रॉग गेमिंग स्मार्टफोन है जो 3D वेपर-चेंबर कूलिंग सिस्टम से लैस हैआसुस का ROG फोन आरओजी गेमिंग यूआई पर चलता है

नई दिल्ली, 6 जून: ताइवानी कंपनी Asus ने Computex 2018 इवेंट में अपने गेमिंग ब्रांड रिपब्लिक गेमर्स में पहला गेमिंग स्मार्टफोन आसुस ROG लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को हार्डकोर गेमर्स के लिए पेश किया है। कंपनी ने इसमें धांसू गेमिंग फीचर्स को शामिल किया है। बता दें कि कंपनी का यह पहला रॉग गेमिंग स्मार्टफोन है जो 3D वेपर-चेंबर कूलिंग सिस्टम से लैस है।

फोन के खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें वेपर-चेंबर कूलिंग सिस्टम और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एक्सेसरीज पैक के साथ लॉन्च किया है, जिन्हें गेमर्स गेम खेलने के दौरान इस्तेमाल कर सकेंगे। क्वालकॉम प्रोडक्ट मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट डॉन मैकग्वायर ने कंपनी की ROG के साथ पार्टनरशिप होने की जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें-  Lenovo A5 और K5 Note (2018) लॉन्च, जानें क्या है खास

उन्होंने कहा, ''हमारा स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, गेमिंग ऑप्टिमाइज्ड एड्रीनो 630 जीपीयू के साथ डिवाइस को स्पीड, कम बैटरी खपत के साथ गेमिंग का बेहतर अनुभव देने में मददगार साबित होगा।''


 
Asus ROG फोन स्पेसिफिकेशन

आसुस का ROG फोन आरओजी गेमिंग यूआई पर चलता है। इसमें 6 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें काम करता है स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, जो गेमिंग-ऑप्टिमाइज्ड एड्रीनो 630 जीपीयू से लैस है। ये फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन में गेमिंग HDR और मोबाइल HDR के साथ पेश किया है। फोन में 8 जीबी की रैम और 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ROG गेमिंग X मोड UI पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया है, जो प्राइमरी 12 मेगापिक्सल लेंस के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/1.8 अपर्चर, 1.4µm पिक्सल साइज, सोनी IMX363 सेंसर दिया है। प्राइमरी कैमरा 83° फील्ड ऑफ व्यू, PDAF, 4-एक्सिस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, AI सीन डिटेक्शन जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन का सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल का 120° वाइड-एंगल लेंस है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो f/2.0 अपर्चर और 84° फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है।

ये भी पढ़ें-  Moto का यह धांसू फोन आज हो सकता है लॉन्च, लीक से फीचर्स का हुआ खुलासा

गेमिंग में फोन की बैटरी एक जरूरी फीचर है, इसे ध्यान रखते हुए कंपनी ने इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी है, जो फास्ट चार्जिंग और हाइपरचार्ज क्षमता के साथ आती है। आसुस ने इस स्मार्टफोन को पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए वॉटर रेजिस्टंट क्षमता के साथ पेश किया है। सिक्योरिटी फीचर्स के लिए इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई802.11ac/ 802.11ad 60GHz, ब्लूटूथ 5, GPS/GLONASS/Beidou, USB Type-C और NFC जैसे ऑप्शन दिए हैं।

Web Title: Asus ROG Gaming Smartphone launched with 90HZ Screen, 8 GB Ram and vapour-chamber cooling system

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे