ठळक मुद्देगूगल ने इतने लाख से ज्यादा यूट्यूब वीडियो को वेबसाइट से हटा दियागूगल ने नियम न मानने का हवाला दियागूगल पे से आगे पेमेंट करने पर भी लोगों को सचेत किया
नई दिल्ली: गूगल ने आज नियम न मानने पर 20 लाख से ज्यादा यूट्यूब वीडियो को वेबसाइट से हटा दिया। इसके साथ ही गूगल ने कहा कि भारत में अप्रैल और जून 2023 के बीच इन यूट्यूब वीडियो में नीतियों का पालन नहीं हुआ, जिसके कारण ऐसा किया गया।
गूगल के अधिकारियों ने कहा, "हमने लोगों को उनकी पसंदीदा भाषा में संदिग्ध लेनदेन के बारे में पहले से ही सचेत कर दिया है।"
इसके साथ ही गूगल ने कहा कि धोखाधाड़ी की जा रही कोशिश को नाकाम किया है। वहीं, पिछले साल गूगल-पे ने 12 हजार करोड़ रुपये के घोटालों का पकड़ा था।
गूगल ने भारत में पिक्सल स्मार्टफोन के उत्पादन के बारे में योजना तैयार की है। इसकी शुरुआत साल 2024 से होगी, जिसमें पिक्सल 8 शामिल है।