नई दिल्ली, 6 अक्टूबर: देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों से आम लोग काफी परेशान है। लोगों की कोशिश है कि कैसे उन्हें सस्ते में पेट्रोल मिल सके। अगर आप भी कम कीमत में पेट्रोल लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको इसके बेहतर विकल्प बता रहे हैं।
अगर आपके फोन में PhonePe, Paytm और MobiKwik जैसे ऐप्स मौजूद हैं तो ये आपके काम आ सकते हैं। दरअसल ये मोबाइल ऐप यूजर को जबरदस्त कैशबैक ऑफर कर रहे हैं। इस ऑफर को पाने के लिए आपको पेट्रोल खरीदते वक्त इन ऐप्स के जरिए पेमेंट करना होगा। ये ऐप्स अपने यूजर्स को 50 रुपये से लेकर 7,500 रुपये तक का कैशबैक दे रहे हैं। आइए जानते हैं कौन सा ऐप दे रहा है कितना कैशबैक...
PhonePe
फोन पे अपने यूजर को पेट्रोल की खरीदारी पर कैशबैक ऑफर कर रहा है। अगर आप PhonePe के जरिए इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर 100 से अधिक रुपये का पेमेंट करते हैं तो आप 40 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदते हैं तो आपको 35 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिलेगा। इसके लिए आपको 100 रुपये से अधिक का पेमेंट करना होगा। बता दें कि यह ऑफर 31 दिसंबर, 2018 तक वैलिड है और इस ऑफर का लाभ दिन में सिर्फ एक बार उठाया जा सकता है।
MobiKwik
अगर आप पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खरीदते वक्त MobiKwik ऐप के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 25 प्रतिशत का सुपरकैश और अधिकतम 100 रुपये का सुपरकैश मिलेगा। कंपनी ने इस ऑफर की शुरुआत एक अक्टूबर से की है जो कि 31 दिसंबर 2018 तक चलेगा। बता दें कि यूजर इस ऑफर का लाभ महीने में केवल एक बार ही उठा सकते हैं। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम 50 रुपये का पेमेंट करना होगा।
Paytm
अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 7500 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। इसके लिए कंपनी ने कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंपों से साझेदारी की है। अगर आप Paytm के जरिए भुगतान करते हैं तो पेटीएम अपने यूजर को कैशबैक ऑफर कर रहा है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको कम से काम 50 रुपये का ट्रांजैक्शन करना होगा। यह ऑफर आपको तभी मिलेगा जब आप इसमें हिस्सा लेंगे। पेट्रोल पंप पर पेटीएम से पहले ट्रांजैक्शन के बाद आपके पास एक प्रोमोकोड आएगा, जिसे आपको ऐप में एंटर करना होगा। यूजर अगर पेटीएम से पेमेंट करते हैं तो हर 10वें ट्रांजैक्शन पर आपको 1350 रुपये मिलेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, पहले से लेकर छठें ट्रांजैक्शन पर आपको अलग-अलग छूट और कैशबैक मिलेगी। अगर आप पूरे 7,500 रुपये का कैशबैक पाना चाहते हैं तो आपको 11वें, 21वें, 31वें और 41वें ट्रांजैक्शन में भाग लेना होगा और पूरे प्रोसेस को पूरा करना होगा। बता दें कि इस ऑफर की शुरुआत एक अगस्त से हुई है जो कि एक अगस्त 2019 तक चलेगा।