नई दिल्ली, 30 अप्रैल। लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट Facebook ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है। फेसबुक यूजर्स को लंबे समय से इस फीचर का इंतजार था। इसी के तहत फेसबुक पर लाइक की तरह डिसलाइक बटन का इंतजार करने वाले यूजर्स के लिए डाउनवोट फीचर को पेश किया है। ऐसे में यूजर अब इस सोशल साइट पर अपनी नापसंद को भी इस बटने के जरिए जाहिर कर पाएंगे। हालांकि फेसबुक की ओर से इसे डिसलाइक का बटन नहीं कहा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: भारत में Nokia 8 Sirocco और Nokia 7 Plus की बिक्री शुरू, इन ई-कॉमर्स साइट पर होंगे उपलब्ध
फेसबुक के मुताबिक, यूजर डाउनवोट बटन का इस्तेमाल कर किसी के स्टेट्स और कमेंट को डिसलाइक कर सकते हैं जिससे यह पता चलेगा कि यह पोस्ट ठीक नहीं है या उन्हें नापंसद है। कंपनी ने इस फीचर को फरवरी में अमेरिका में कुछ यूजर्स को उपलब्ध कराया था। वहीं, इस फीचर का लाभ ज्यादातर यूजर्स उठा पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Oppo ने लॉन्च किया 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, दूसरे फीचर्स भी है जबरदस्त
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के इस डाउनवोट बटन का मुख्य उद्देश्य सोशल साइट पर आने वाले स्टेटस और कमेंट की क्वॉलिटी को सुधारना है। बता दें कि, फेसबुक के इस फीचर का इंतजार यूजर्स को काफी लंबे समय से था। फेसबुक ने 2009 में अपने ऐप में Like बटन को शामिल किया था जिसके बाद से यूजर्स Dislike बटन की भी मांग कर रहे थे।