Oppo ने लॉन्च किया 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, दूसरे फीचर्स भी है जबरदस्त

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 30, 2018 11:17 AM2018-04-30T11:17:25+5:302018-04-30T11:17:25+5:30

कंपनी ने इस हैंडसेट के डिज़ाइन के बारे में कहा है कि यह नैनो स्केल माइक्रोक्रिस्टलीन तकनीक के साथ आता है जो कलर पैटर्न में डायमंड इफेक्ट लाने का काम करता है।

Oppo A3 Launched With 6.2 Inch Display, 128GB of inbuilt storage | Oppo ने लॉन्च किया 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, दूसरे फीचर्स भी है जबरदस्त

Oppo ने लॉन्च किया 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, दूसरे फीचर्स भी है जबरदस्त

Highlightsओप्पो ए3 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलता हैOppo A3 में 128 प्वाइंट फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी हैओप्पो A3 की खासियत इसकी इनबिल्ट स्टोरेज है जो कि 128 जीबी के साथ आती है।

नई दिल्ली, 30 अप्रैल। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo ने अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Oppo A3 लॉन्च कर दिया है। इस फोन के डिस्प्ले में पतले बेजल के साथ आईफोन X के जैसे नॉच फीचर को शामिल किया गया है। ओप्पो A3 की खासियत इसकी इनबिल्ट स्टोरेज है जो कि 128 जीबी के साथ आती है।

इसे भी पढ़ें: 1000 रुपये से कम में Flipkart पर खरीदें ये 5 गैजेट्स

वहीं, इसके डिजाइन के बारे में कहा जा रहा है कि यह नैनो स्केल माइक्रोक्रिस्टलीन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह कलर पैटर्न में डायमंड इफेक्ट लाने का काम करता है। Oppo A3 में 128 प्वाइंट फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी है जिसके दम पर स्मार्टफोन 0.08 सेकेंड में अनलॉक हो जाता है।

Oppo A3 की कीमत

Oppo A3 की कीमत पर अगर गौर करें तो इसकी 2,099 चीनी युआन (करीब 22,100 रुपये) रखी गई है। चीनी में इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो चुकी है। हैंडसेट ब्लैक, पिंक, रेड और सिल्वर रंग में उपलब्ध है।

Oppo A3 के स्पेसिफिकेशन

हैंडसेट में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 4 जीबी की रैम और 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन के स्टोरेज को 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

Oppo A3 में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह एफ/1.8 अपर्चर और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ड्यूल-सिम (नैनो) ओप्पो A3 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलता है। यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें: Huawei P20 Lite बनाम Oppo F7 बनाम Vivo V9: जानें कौन है बेस्ट स्मार्टफोन

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल है। Oppo A3 में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट की बैटरी 3400 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 56x75.3x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 159 ग्राम।

Web Title: Oppo A3 Launched With 6.2 Inch Display, 128GB of inbuilt storage

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे