सोशल मीडिया का जाने पहचाने माध्यम फेसबुक ने बच्चों को ध्यान में रखते हुए 75 से ज्यादा देशों में मैसेंजर किड्स एप को लॉन्च किया है। इस एप को लॉकडाउन के दौरान बच्चों को उनके दोस्तों और परिजनों से जोड़े रखने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही फेसबुक ने मैसेंजर किड्स एप में माता-पिता के लिए भी खास फीचर दिया है, जिससे वह बच्चों की गतिविधियों पर बारीक नजर भी रख सकेंगे।
आपको बता दें कि फेसबुक ने इस एप को साल 2017 में पेश किया था। फेसबुक ने इस मोबाइल एप में एक खास फीचर दिया है, जिसका नाम सुपरवाइज्ड फ्रैंडिंग (Supervised Friending) है। इस फीचर के जरिए माता-पिता यह तय कर पाएंगे कि उनके बच्चों की फ्रंड लिस्ट में किस कॉन्टेक्ट को जोड़ना है या नहीं।
इस एप में ये फीचर भी दिया गया है कि माता-पिता को डैशबोर्ड पर यह सूचना भी मिलती रहेगी कि किसने उनके बच्चें को फ्रंड रिक्वेस्ट भेजी है। इसके अलावा माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल की स्पोर्ट टीम या फिर क्लास के ग्रुप में जोड़ने के लिए शिक्षकों को इस फीचर के राइट दे सकते हैं।
फिलहाल फेसबुक का यह फीचर अमेरिका में लॉन्च हो गया है। उम्मीद की जा रही हैं कि कंपनी आने वाले समय में इस फीचर को जल्द अन्य देशों में पेश करेगी। दूसरी तरफ कंपनी का कहना है कि यह एप बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।
टिक-टॉक एप का भी आ रहा है नया फीचरशॉर्ट वीडियो एप टिक-टॉक भी बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर जल्द ही फैमिली पेयरिंग फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फीचर की मदद से माता-पिता अपने टिक-टॉक अकाउंट को बच्चों के अकाउंट से लिंक कर सकेंगे। इसके जरिए माता-पिता को बच्चों के अकाउंट का पूरा कंट्रोल मिलेगा। साथ ही टिक-टॉक कंपनी 16 साल से कम उम्र वाले यूजर्स के लिए डायरेक्ट मैसेज फीचर को भी बंद करने की तैयारी में है।
इस फीचर की मदद से माता-पिता को डायरेक्ट मैसेज, स्क्रीन टाइम और रिस्ट्रिक्टेड मोड जैसे फीचर्स का कंट्रोल मिलेगा। वहीं टिक-टॉक 30 अप्रैल को डायरेक्ट मैसेजिंग फीचर को हटा देगी। कंपनी का कहना है कि हमने यह कदम बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर उठाया है।