लाइव न्यूज़ :

Diwali Gift: इस दिवाली अपने दोस्तों को गिफ्ट करें ये धांसू स्मार्टफोन्स, कीमत 6,999 रुपये से शुरू

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 7, 2018 14:42 IST

दिवाली के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शानदार स्मार्टफोन्स गिफ्ट करें। ऐसे में अपनों को क्या गिफ्ट दिया जाए ये एक बड़ा टास्क हो जाता है। अगर आप भी इस समस्या में है तो हम आपकी मदद करेंगे। हम आपको ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है।

Open in App

नई दिल्ली, 7 नवंबर: दिवाली के त्यौहार की शुरुआत हो चुकी है। इस त्यौहार में हर साल हम अपने करीबी रिश्तेदारों, दोस्तों और  घरवालों को कोई-न-कोई गिफ्ट देते हैं। बाजार में दिवाली के गिफ्ट के लिए कई तरह के आइटम मौजूद है। इनमें स्मार्टफोन, गैजेट्स शामिल है। ऐसे में अपनों को क्या गिफ्ट दिया जाए ये एक बड़ा टास्क हो जाता है। अगर आप भी इस समस्या में है तो हम आपकी मदद करेंगे। हम आपको ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है।

Xiaomi Redmi  6Aकीमत- 6,999 रुपये

फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1 बेस्ड MIUI 10 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर है। फोन में 2/3 जीबी रैम के साथ 16/32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। रेडमी 6ए में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फ्रंट कैमरे के साथ प्रोट्रेट मोड मिलेगा यानि आप बैकग्राउंड ब्लर के साथ फोटो क्लिक कर सकेंगे। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, 3000mAh की बैटरी, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, GPS/A-GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक और सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक है। रेडमी 6 ए के 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरज की कीमत 6,999 रुपये है।

Infinix Smart 2कीमत- 6,999 रुपये

इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.0, 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक का 1.5 गीगाहर्ट्ज वाला MT6739 प्रोसेसर है और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ आपको एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। इसके अलावा फोन में 3050mAh की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी है। फोन के 32 जीबी वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है।

Xiaomi Redmi 6कीमत- 7,999 रुपये

फोन के फीचर्स की बात करें तो रेडमी 6 में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 बेस्ड MIUI मिलेगा। इसके अलावा फोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। वहीं फोन  में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर, 3GB/4GB रैम और 256GB तक बढ़ाई जा सकने वाली स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्स का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, GPS/A-GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक, 3000mAh की बैटरी और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक है। रेडमी 6 के 3 जीबी रैम व 32 स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये  है।

Realme 1कीमत - 8,990 रुपये

इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 2 गीगाहर्ट्ज का मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। यह फोन 3GB रैम/32GB स्टोरेज, 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज और 6GB रैम/128GB स्टोरेज के वेरियंट में मिलेगा। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। इसके अलावा फोन में 3410 एमएएच की बैटरी,  ड्यूल 4G VoLTE सपोर्ट मिलेगा। फोन की कीमत की बात करें तो इसके 3GB रैम/32GB स्टोरेज की  कीमत 8,990 रुपये है।

Honor 7Aकीमत- 8,999 रुपये

हॉनर 7ए में 5.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। यह फोन 3GB+32GB वेरियंट में मिलेगा। स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा (13+2 मेगापिक्सल) सेटअप है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 3,000mAh की बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, ड्यूल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.0 और हेडफोन जैक दिया गया है। Honor 7A की कीमत 8,999 रुपये है।

Samsung Galaxy On Nxtकीमत - 9,999 रुपये

इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। फोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0, 1.6GHz का ऑक्टाकोर Exynos 7870 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। रियर कैमरे के साथ एलईडी लाइट भी मिलेगी। इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.1, जीपीएस/A-GPS, माइक्रो-यूएसबी और 3300mAh की बैटरी होगी। फोन को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

टॅग्स :स्मार्टफोनशाओमीइनफिनिक्सरियलमीहॉनरदिवाली
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दिवाली स्टंट शो के लिए आदमी ने अपने शरीर पर पटाखे बांधकर फोड़े, यूजर ने कहा, 'ये रोटी के लिए है, रील के लिए नहीं'

कारोबारदिवाली पर रिकॉर्ड 6.05 लाख करोड़ रुपये की बिक्री, कैट ने कहा- टूटे रिकॉर्ड, लोगों ने खरीदे स्वदेशी समान 

भारतMaharashtra: दिवाली पर दर्दनाक हादसा, बच्चे का हाथ में फटा पटाखा, एक आंख की रोशनी गई

भारतDelhi: दिवाली की रात दिल्ली में रात भर दौड़ती रही दमकल की गाड़ियां, आग लगने के 269 फोन आए

भारतभगवान श्री राम मर्यादा का पालन करना सिखाएं और अन्याय से लड़ने की शक्ति दी, ऑपरेशन सिंदूर पर जवान ने किया, पीएम मोदी ने देश के नागरिकों के नाम लिखा पत्र

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया