लाइव न्यूज़ :

Asus ZenFone Max Pro (M1) स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर होगी बिक्री

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 24, 2018 10:29 IST

Asus ZenFone Max Pro (M1) बाजार में मौजूद Xiaomi के Redmi Note 5 को टक्कर देगा।

Open in App
ठळक मुद्देZenFone Max Pro (M1) की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती हैफोन में 18:9 डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप व 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी

नई दिल्ली, 24 मार्च। ताइवान की कंपनी Asus ने सोमवार को भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Asus ZenFone Max Pro (M1) को लॉन्च कर दिया है। आसुस के इस लेटेस्ट फोन की खास बात करें तो इसमें 18:9 डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, यह स्टॉक एंड्रॉयड के साथ पेश किया गया है।

माना जा रहा है कि Asus ZenFone Max Pro (M1) बाजार में मौजूद Xiaomi के Redmi Note 5 को कड़ी टक्कर दे सकता है। यूजर्स इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकते हैं। इसे एक्सक्लूसिव तौर पर सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। असुस जेनफोन मैक्स प्रो (M1) दो कलर वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक और ग्रे में मिलेगा।

Asus ZenFone Max Pro (M1) कीमत, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर

ZenFone Max Pro (M1) की शुरूआती कीमत 10,999 रुपये है। इस कीमत पर आपको फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये चुकाने होंगे। फोन की बिक्री 3 मई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Mi 6X (Mi A2) स्मार्टफोन एक बार फिर से चर्चा में, लीक हुई फीचर्स और लॉन्च से जुड़ी जानकारी

आसुस के इस फोन के साथ लॉन्च ऑफर भी दिया जा रहा है। जिसमें कंपनी ने Vodafone के साथ साझेदारी की है। साझेदारी के तहत वोडाफोन यूजर को 3,200 रुपये तक का फायदा होने की बात कही गई है। 199 रुपये या उससे महंगे प्रीपेड प्लान इस्तेमाल करने वाले वोडाफोन यूजर को हर महीने 10 GB अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। बता दें कि यूजर्स को इसका लाभ एक साल तक मिलेगा। 399 रुपये और उससे ऊपर के प्लान वाले Vodafone पोस्टपेड यूजर को भी हर महीने 10 जीबी डाटा की सुविधा मिलेगी। अगर यूजर 499 रुपये से ऊपर के Vodafone पोस्टपेड प्लान को इस्तेमाल करते हैं तो मुफ्त डाटा के अलावा उन्हें 2 साल के लिए मुफ्त में वोडाफोन रेड शील्ड प्रोटेक्शन मिलेगा।

आसुस ज़ेनफोन प्रो एम1 फ्लिपकार्ट की नई Complete Mobile Protection Plan के साथ आता है। टूटी हुई स्क्रीन, लिक्विड डैमेज, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डैमेज से सुरक्षा मिलेगी। फ्लिपकार्ट से इस सेवा को पाने के लिए यूज़र को 49 रुपये देने होंगे। बता दें कि यह कीमत ऑफर के तहत है और सिर्फ असूस के इस हैंडसेट के लिए है। इसके अलावा हैंडसेट की सेल के पहले दिन फोन बिना ब्याज वाले ईएमआई विकल्प के साथ उपलब्ध होगा। वहीं, पुराने फोन एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।

Asus ZenFone Max Pro (M1) स्पेसिफिकेशन

आसुस के इस नए फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी स्क्रीन और 1080x2160 पिक्सल फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले है। यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जिसे मेटल बॉडी और 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर. Asus ZenFone Max Pro (M1) को कंपनी ने दो वेरिएंट में लांच किया है। पहले वेरिएंट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है. दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसके साथ ही यह फोन एड्रेनो 509 जीपीयू ग्राफिक्स सिस्टम और एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 8.1 ओरियो के साथ आया है।

Asus ZenFone Max Pro (M1) में सबसे बड़ी खासियत है इसके दो रियर कैमरे. जी हां, फोन के पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ2.2 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। इसी के साथ एक और रियर कैमरा है जो कि 5 मेगापिक्सल के फीचर के साथ लैस है। फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जो कंपनी के अनुसार क्लियर और बेहतरीन तस्वीरें लेने का दावा करता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 5000 एमएएच की हाई पॉवर बैटरी का सपोर्ट दिया है। फोन के साथ 10 वॉट का चार्जर मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Samsung के Galaxy C7 Pro में हुई की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत

अन्य फीचर्स की बात करें तो असूस का यह फोन खास सुरक्षा तकनीकों से भी लैस है. फोन को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ अन्य पैटर्न की सुविधा भी है। इसके अलावा यह फोन माइक्रो-यूएसबी 2.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस, वाई-फाई डायरेक्ट और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन कनेक्टिविटी आदि फीचर से लैस है। कंपनी स्पेसिफिकेशन के अनुसार स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159x76x8.61 मिलीमीटर है और इसका वजन 180 ग्राम बताया जा रहा है।

टॅग्स :असुसइंडियाफ्लिपकार्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया