Xiaomi Mi 6X (Mi A2) स्मार्टफोन एक बार फिर से चर्चा में, लीक हुई फीचर्स और लॉन्च से जुड़ी जानकारी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 23, 2018 01:27 PM2018-04-23T13:27:19+5:302018-04-23T14:38:42+5:30

चीन में यह हैंडसेट शाओमी Mi 5X की जगह लेगा और भारत में Mi A1 की।

Xiaomi Mi 6X to have no 3.5mm headphone jack, retail box leaks it's features before it's launch date | Xiaomi Mi 6X (Mi A2) स्मार्टफोन एक बार फिर से चर्चा में, लीक हुई फीचर्स और लॉन्च से जुड़ी जानकारी

Xiaomi Mi 6X (Mi A2) स्मार्टफोन एक बार फिर से चर्चा में, लीक हुई फीचर्स और लॉन्च से जुड़ी जानकारी

HighlightsXiaomi Mi 6X स्मार्टफोन भारत में Mi A2 नाम से आ रहा हैइस स्मार्टफोन को 25 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा

नई दिल्ली, 23 मार्च। जैसा कि पहले ही यह जानकारी मिली थी कि Xiaomi कंपनी अपने Mi 6X स्मार्टफोन को भारत में Mi A2 नाम से पेश करेगी। कंपनी इसे मिड-रेंज सेगमेंट के तहत बाजार में उतारेगी। बता दें कि शाओमी अपने इस स्मार्टफोन को 25 अप्रैल को आयोजित होने वाले एक इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी। खबरों की मानें तो चीन में यह हैंडसेट शाओमी Mi 5X की जगह लेगा और भारत में Mi A1 की। फोन में स्टॉक एंड्रॉयड होनी की बात कही जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Samsung के Galaxy C7 Pro में हुई की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत

इससे पहले Mi A2 के स्पेसिफिकेशन और फीचर से जुड़ें कई लीक सामने आ चुके हैं। फोन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी गई हैं। वहीं, रिटेल बॉक्स से फोन से जुड़ें कुछ नए खुलासे सामने आए हैं। स्लैशलीक पर अपलोड की गई तस्वीर में रिटेल बॉक्स को देखा गया है। वहीं, फोन के स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आने की खबर है। इसके अलावा, इसमें AI फीचर भी दिए जा सकते हैं। पिछली रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फोन 4 जीबी, 6 जीबी रैम विकल्प और 32 जीबी, 64 जीबी, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा।

Xiaomi Mi 6x (A2) teaser shows off Xiaomi Phone

इस सभी लीक के अलावा पता चला है कि फोन में USB टाइप-C पोर्ट को हेडफोन जैक के तौर पर इस्तेमाल करने का ऑप्शन मौजूद होगा। इसके अतिरिक्त चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर कंपनी ने आधिकारिक अकाउंट से टीजर पोस्ट किया है, जो फोन के 6 जीबी/128 जीबी वेरिएंट की पुष्टि करता है। अभी हाल ही में MI 6X की कुछ सेल्फी स्नैपशॉट भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिन्हें खुद शाओमी ने वीबो एकाउंट पर पोस्ट किया था। इस फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा में पोर्ट्रेट मोड भी होगा जो हर लाईटिंग में बेहतर परफॉर्म करने में सक्षम होगा।

इसे भी पढ़ें: Asus ZenFone Max Pro (M1) भारत में आज होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट

Xiaomi Mi 6X या Xiaomi Mi A2 स्पेसिफिकेशन

पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Mi 6X या Xiaomi Mi A2 में चीनी कंपनी ने 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। नए स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के अलावा एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित Xiaomi Mi 6X में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। ऐसा लगता है कि इसमें 2910 एमएएच की बैटरी है और 7.3 मिलीमीटर वाले इस फोन का वज़न 165 ग्राम है।

English summary :
Xiaomi Mi 6X to have no 3.5mm headphone jack, retail box leaks it's features before it's launch date. Read Lokmat News Hindi for latest smartphones features, specification, launching date, price, budget phones in India.


Web Title: Xiaomi Mi 6X to have no 3.5mm headphone jack, retail box leaks it's features before it's launch date

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे