Samsung के Galaxy C7 Pro में हुई की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 23, 2018 12:32 PM2018-04-23T12:32:05+5:302018-04-23T12:32:05+5:30

Samsung गैलेक्सी C7 प्रो फुल-मेटल यूनिबॉडी, ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले, होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।

Samsung Galaxy C7 Pro price cut on Amazon India, now available for Rs 22,399 | Samsung के Galaxy C7 Pro में हुई की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत

Samsung के Galaxy C7 Pro में हुई की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत

Highlightsपेटीएम मॉल से खरीदने पर 2500 रुपये कैशबैक भी मिल रहा हैअमेजन इंडिया पर सैमसंग गैलेक्सी C7 प्रो नई कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली, 23 मार्च। अगर आप भी सैमसंग स्मार्टफोन के फैन के है और नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो सैमसंग की ओर से आपके लिए एक खुशखबरी है। सैमसंग ने अपने मिड-रेंज बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy C7 Pro की कीमत में भारी कटौती की है। बता दें कि सैमसंग के इस स्मार्टफोन पिछले साल ही अप्रैल में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के समय सैमसंग गैलेक्सी C7 प्रो की कीमत 27,990 रुपये रखी गई थी। इससे पहले भी इस स्मार्टफोन में प्राइस कट किया जा चुका है जिसके बाद यह 24,900 रुपये की कीमत के साथ बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध थी।

इसे भी पढ़ें: Asus ZenFone Max Pro (M1) भारत में आज होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट

एक बार फिर से Samsung ने Galaxy C7 Pro की कीमत को कम कर दिया है। मुंबई के जाने-माने रिटेलर महेश टेलीकॉम के अनुसार, इस फोन की कीमत में एक बार फिर से 2500 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसे 22,399 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि गैलेक्सी C7 प्रो फुल-मेटल यूनिबॉडी, ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले, होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।

अमेजन इंडिया पर नई कीमत के साथ उपलब्ध

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर सैमसंग गैलेक्सी C7 प्रो नई कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि ये फोन सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर पुरानी कीमत यानी 24,900 रुपये में नजर आ रहा है। इसके अलावा इस फोन को पेटीएम मॉल से खरीदने पर 2500 रुपये कैशबैक भी मिल रहा है। आइए जानते हैं इस फोन को फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Samsung Galaxy C7 Pro के फीचर्स

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) सुपर एमोलेड 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 के साथ आती है। गैलेक्सी C7 प्रो में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। हैंडसेट में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Galaxy C7 Pro में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा है। रियर कैमरा पीडीएएफ और ड्यूल-एलईडी फ्लैश मॉड्यूल से लैस है। कैमरे से 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर फुल-एचडी विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Amazon India पर शुरू हो रहे हैं OnePlus 6 के लिए रजिस्ट्रेशन, इस तरह कर सकेंगे बुकिंग

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3300 एमएएच बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 6.0.1 पर चलता है। इसके अलावा फोन में 4जी एलटीई, यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौज़ूद हैं। गैलेक्सी सी7 प्रो का डाइमेंशन 156.5x77.2x7 मिलीमीटर और वज़न 172 ग्राम है।

Web Title: Samsung Galaxy C7 Pro price cut on Amazon India, now available for Rs 22,399

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे