ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर Mi days की शुरुआत की गई है। इस दौरान सेल में शाओमी (Xiaomi) के स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फोन को आप एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहकों को 3000 रुपये तक का एक्स्ट्रा छूट दिया जा रहा है।
वहीं, छूट की बात करें तो फोन पर 6,500 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा यस बैंक के यूजर्स को 10 पर्सेंट एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। पांच दिनों तक चलने वाली यह सेल आज से यानी 26 जून से 30 जून तक चलेगी।
शाओमी एमआई ए2 (Xiaomi Mi A2)
शाओमी के इस फोन को 6,500 रुपये के डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। सेल के दौरान इस फोन को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस मॉडल पर 4,501 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
शाओमी रेडमी वाई 2 (Xiaomi Redmi Y2)
फोन के बेस वेरिएंट को 2,500 रुपये के छूट के साथ खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के बाद इस फोन को 7,999 रुपये में बेचा जा रहा है। जबकि, इसके 4जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट को 9999 रुपये में खरीद सकते हैं।
शाओमी रेडमी 6 प्रो (Xiaomi Redmi 6 Pro)
फोन के बेस वेरिएंट पर 2,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। छूट के बाद इसे 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 4 जीबी रैम वेरिएंट को 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है। 4जीबी वेरिएंट पर 3,500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।