दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर Amazon Great Indian Sale का आयोजन किया है। अमेजन की यह सेल 19 जनवरी 2020 को शुरू होगी जो कि 22 जनवरी 2020 तक चलेगी।
हालांकि Amazon Prime मेबर्स के लिए यह सेल 12 घंटे पहले शुरू हो जाएगी। इस सेल में यूजर्स को स्मार्टफ़ोन, कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एवं सौंदर्य, घर एवं और रसोई, लार्ज अप्लाइंसेस, टीवी, दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर शानदार डील्स और ऑफर्स मिलेंगे।
इसके साथ ही सभी कैटेगरी में 20 करोड़ से अधिक प्रोडक्ट्स की खरीदारी कर सकते हैं।
डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर ऑफर
सेल के दौरान अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड और EMI के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं, सेल में यूजर्स नो कॉस्ट EMI पर भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। यह ऑफर Bajaj Finserv EMI card, अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड और चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर ऑफर किया जा रहा है।
इन कैटेगरी पर मिलेगी इतनी छूट
अगर आप मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा समय है। इस सेल में मोबाइल पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही आपको नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर के साथ और भी कई डील मिलेंगी।
वहीं, कपड़ों पर 80 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही फुटवियर पर भी 80 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इसके अलावा घड़ियों पर 70 प्रतिशत तक और बैग्स और लगेज पर 80 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
बात करें अमेजन इको, फायर टीवी और किंडल पर 45 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।