मौजूदा समय में वीडियो ऐप TikTok का क्रेज सभी में देखने को मिल रहा है। इस ऐप की सबसे ज्यादा चर्चा है। इस वीडियो ऐप टिकटॉक पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी ByteDance जल्द ही अपना नया फोन लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट की माने तो बाइटडांस फोन में पहले ही टिकटॉक, न्यूज रिपबल्कि और दूसरे प्रीलोडेड ऐप्स होंगे। यानी कि यूजर्स को इन ऐप्स को डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा।
वहीं, खबर है कि स्मार्टफोन में न्यूज एग्रीगेटर Jinri Toutiao, वीडियो ऐप TikToK प्रीलोडेड होगा। वहीं, रिपोर्ट मे कहा गया है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस भी देगी जिसे अभी जारी नहीं किया गया।
Xiaomi, Oppo को मिलेगी टक्कर
TikTok वाली कंपनी का यह स्मार्टफोन चीन की शाओमी, ओप्पो, वीवो जैसी कंपनियों के मोबाइल को टक्कर दे सकता है।
बजट सेगमेंट में हो सकता है पेश
बाइटडांस के सीईओ जैंग यिमिंग का ये काफी पुराना सपना था कि वो खुद का एक स्मार्टफोन लॉन्च करें। चीनी कंपनी और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Smartisan ने कंफर्म किया कि दोनों कंपनियों के बीच डील हुई है। हालांकि स्मार्टफोन के डिजाइन से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है।
उम्मीद की जा रही है कि यह बजट स्मार्टफोन हो सकता है। कंपनी ने बताया था कि उसने एक पेंटेंट पोर्टफोलियो हासिल किया है। साथ ही, Smartisan के कुछ एंप्लॉयीज को भी हायर किया है। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी जल्द एक स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
TikTok के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए यह बजट स्मार्टफोन हो सकता है, क्योंकि इस ऐप के ज्यादातर यूजर्स युवा हैं, जो कि ज्यादा बजट वाला स्मार्टफोन खरीदने की स्थिति में नहीं होते हैं। इस बीच, TikTok को ऐपल iPhone और iPad पर सबसे पॉपुलर ऐप बताया गया है।