लाइव न्यूज़ :

Dhanteras 2018: (धनत्रयोदशी 2018) शुभ संकेत के साथ आया है यह त्यौहार, इस समय करें खरीददारी तो मिलेगी उन्नति

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 5, 2018 09:52 IST

सोम प्रदोष के साथ हस्त नक्षत्र का संयोग मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और यमराज का होगा पूजन!

Open in App

नागपुर, 05 नवंबर। लोस सेवा धनत्रयोदशी के पर्व के साथ ही 5 नवंबर से दीपों के पर्व का शुभारंभ हो रहा है. कई शुभ संकेत इस बार यह पर्व लेकर आया है. ज्योतिषियों के अनुसार व्यापार क्षेत्र में उन्नति के योग बन रहे हैं. धनतेरस की बात करें तो इस दिन सुबह से ही सोम प्रदोष के साथ हस्त नक्षत्र का संयोग बन रहा है. यह संयोग शुभ फलदायी होगा. मां लक्ष्मी के साथ-साथ देवता कुबेर और यमराज का पूजन घरों और प्रतिष्ठानों में किया जाएगा. चांदी, शुभ्र वस्तुएं, चमकीली वस्तुएं, धातुएं, भूमि, वाहन आदि अनुबूझे मुहूर्त पर खरीदी उत्तम फल प्रदान करेगी. इसके अलावा व्यापारी इस दिन शुभ मुहूर्त पर बहीखातों की खरीदी करेंगे. दिवाली पर पूजन के साथ नए बहीखातों का शुभारंभ होगा. पं. उमेश तिवारी के अनुसार सोमवार भगवान शिव का दिन माना जाता है और प्रदोष से इसकी महत्ता बढ़ जाती है. हस्त नक्षत्र खरीदी के उत्तम मुहूर्त में से एक है. राहुकाल का समापन भी सुबह हो रहा है. ऐसे में पूरा दिन खरीदी के लिए उत्तम है. यदि विशेष मुहूर्त की बात करें तो शाम 4:30 से 6:30 बजे तक है. इसके अलावा स्थित लग्न वृषभ शाम 6:10 बजे से 8:04 बजे तक है. इसके अलावा खरीदी का शुभ मुहूर्त प्रात: 9 बजकर 5 मिनट से 10 बजकर 30 मिनट तक, दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक भी है.

दीपों का करें दान:

मान्यता के अनुसार यमराज, यमुना के भाई हैं. यमुना ने एक बार यमराज से पूछा कि लोगों को अल्पायु या अकाल मौत से बचने के लिए क्या करना चाहिए तो यमराज ने कहा कि कोई व्यक्ति मेरे निमित्त चौमुखी दीपक जलाकर उसे अनाज के ऊपर रखकर दान करे तो उसे अकाल मृत्यु से मुक्ति मिलेगी. इस मान्यता को लेकर धनत्रयोदशी के दिन दीपदान या यमुना नदी में दीपक प्रवाहित करने की परंपरा है. आयुर्वेद प्रतिष्ठानों में धन्वंतरि जयंती विष्णु पुराण के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान चार भुजाओं वाले भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर संसार को रोगों से मुक्त करने के लिए उत्पन्न हुए थे. उनके बाद ही भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद का प्रारंभ हुआ. धनत्रयोदशी पर भगवान धन्वंतरि की भी पूजा-अर्चना होगी. नागपुर में सभी आयुर्वेद संस्थाओं, दवा दुकानों, अस्पतालों और आयुर्वेद औषधि उत्पादक प्रतिष्ठानों में धन्वंतरि जयंती को स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा. कई स्थानों में आयुर्वेद चिकित्सकों और शोधकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा. नरक चतुर्दशी व हनुमान जयंती कल नरक चतुर्दशी मंगलवार, 6 नवंबर को मनाई जाएगी. यह भी विशेष संयोग होगा. इस दिन को हनुमान जयंती के रूप में भी मनाया जाता है और मंगलवार होने से इसका महत्व और बढ़ गया है. नरक चतुर्दशी को प्रात: तेल, उबटन से स्नान करें एवं शाम को हनुमानजी की आराधना करें.

 

टॅग्स :धनतेरसदिवाली
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दिवाली स्टंट शो के लिए आदमी ने अपने शरीर पर पटाखे बांधकर फोड़े, यूजर ने कहा, 'ये रोटी के लिए है, रील के लिए नहीं'

कारोबारदिवाली पर रिकॉर्ड 6.05 लाख करोड़ रुपये की बिक्री, कैट ने कहा- टूटे रिकॉर्ड, लोगों ने खरीदे स्वदेशी समान 

भारतMaharashtra: दिवाली पर दर्दनाक हादसा, बच्चे का हाथ में फटा पटाखा, एक आंख की रोशनी गई

भारतDelhi: दिवाली की रात दिल्ली में रात भर दौड़ती रही दमकल की गाड़ियां, आग लगने के 269 फोन आए

भारतभगवान श्री राम मर्यादा का पालन करना सिखाएं और अन्याय से लड़ने की शक्ति दी, ऑपरेशन सिंदूर पर जवान ने किया, पीएम मोदी ने देश के नागरिकों के नाम लिखा पत्र

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठPanchang 07 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 07 December 2025: आज इन 3 राशियों के लिए दिन रहेगा चुनौतीपूर्ण, वित्तीय नुकसान की संभावना

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 06 December 2025: आज आर्थिक पक्ष मजबूत, धन कमाने के खुलेंगे नए रास्ते, पढ़ें दैनिक राशिफल

पूजा पाठPanchang 06 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय