Relationship Tips: लव लाइफ और फ्रेंडशिप को करना है बैलेंस, तो आपके काम आएंगे ये 3 टिप्स

By मनाली रस्तोगी | Published: July 8, 2022 04:41 PM2022-07-08T16:41:53+5:302022-07-08T16:41:59+5:30

कई बार कपल्स के बीच लड़ाई लाइफ में अन्य रिश्ते खासकर दोस्ती सही से बैलेंस न कर पाने की वजह से होती है। अगर आप एक रिलेशनशिप में हैं और इसके साथ ही आपको अपनी दोस्ती-यारी मैनेज करनी है तो यहां बताए गए टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। 

Ways to maintain friendship when in a relationship | Relationship Tips: लव लाइफ और फ्रेंडशिप को करना है बैलेंस, तो आपके काम आएंगे ये 3 टिप्स

Relationship Tips: लव लाइफ और फ्रेंडशिप को करना है बैलेंस, तो आपके काम आएंगे ये 3 टिप्स

Relationship Tips: हर रिश्ते में लड़ाई-झगड़ा होना आम बात है, लेकिन आप दोनों के बीच बहस किसी ऐसी बात को लेकर हो रही है जो नहीं होनी चाहिए तो आपको इस सर ध्यान देने की जरूरत है। दरअसल, कई बार कपल्स के बीच लड़ाई लाइफ में अन्य रिश्ते खासकर दोस्ती सही से बैलेंस न कर पाने की वजह से होती है। अगर आप एक रिलेशनशिप में हैं और इसके साथ ही आपको अपनी दोस्ती-यारी मैनेज करनी है तो यहां बताए गए टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। 

अपनी दोस्ती को प्राथमिकता दें

अगर आप एक रिलेशनशिप के साथ अपने दोस्तों के साथ दोस्ती को बनाए रखना चाहते हैं तो अपने रिश्ते के साथ दोस्ती को भी प्राथमिकता दें। कई बार हम अपने रिश्ते में डूब जाते हैं कि हमें उसके अलावा और कुछ भी नजर नहीं आता। ऐसे में आप कोशिश करिए कि दोस्तों के लिए हफ्ते में एक बार समय जरूर निकालिए। उनके साथ बाहर जाईए। लंच या डिनर का एकसाथ प्लान बनाइए। दोस्तों के लिए हफ्ते में कम से कम एक बार समय निकालने से आप अपनी लव लाइफ और दोस्ती को अच्छे से मैनेज कर पाएंगे।

ग्रुप हैंगिंग का ख्याल बुरा नहीं

अपने पार्टनर के साथ समय बिताते हुए अपने अन्य दोस्तों को शामिल करने का सबसे अच्छा तरीका है ग्रुप हैंगिंग करना। ग्रुप हैंगिंग की योजना बनाना आपको अपने दोस्तों और अपने प्रेमी के साथ स्वाभाविक रूप से समय बिताने की अनुमति देता है और आपके दोस्तों को आपके पार्टनर को जानने का मौका देता है, जो स्पष्ट रूप से तब मददगार होता है जब आपको दूसरी राय और सलाह की आवश्यकता होती है।

अपने कार्यों के प्रति सचेत रहें

अगर आप अपने दोस्तों से मिलने बाहर आए हैं तो टेक्स्टिंग आपके दोस्तों के साथ आपके समय को बाधित करेगी, इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए। अगर आप दोस्तों के साथ हैं तो उनके साथ अपना क्वालिटी टाइम एन्जॉय करिए। ठीक इसी तरह अगर आप अपने पार्टनर के साथ हैं, तो पल एन्जॉय करिए और फोन को साइड पर रख दीजिए। ध्यान रखें कि आपका जीवन केवल आपके रिश्ते के इर्द-गिर्द नहीं घूमता। अपने दोस्तों के साथ समय बिताना उतना ही महत्वपूर्ण होना चाहिए जितना कि अपने पार्टनर के साथ समय बिताना।

Web Title: Ways to maintain friendship when in a relationship

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे