गर्लफ्रेंड ने प्रेमी के लिए बना डाली 22 सख्त नियमों की 'रूल बुक', इंटरनेट पर हो रही वायरल
By गुलनीत कौर | Updated: October 10, 2018 14:19 IST2018-10-10T14:19:48+5:302018-10-10T14:19:48+5:30
बुक में शामिल इन 22 नियमों में से किसी का भी यदि उल्लंघन किया गया तो इसका अंजाम बुरा होगा।

गर्लफ्रेंड ने प्रेमी के लिए बना डाली 22 सख्त नियमों की 'रूल बुक', इंटरनेट पर हो रही वायरल
लड़कियों के मामले में अक्सर लड़के ये कहते हैं कि रिलेशनशिप में वे बहुत चिकचिक करती हैं। ये ना करो, वो ना करो, ऐसे मत चलो, वैसे मत खाओ, ऐसे कपड़े ना पहनो, ऐसी कई बातों से बॉयफ्रेंड पर हावी होती हैं। लेकिन एक रिश्ते में अपने बॉयफ्रेंड को डोमिनेट करते हुए गर्लफ्रेंड किस हद तक जा सकती है उसका एक बड़ा उदाहरण एक लड़की ने पेश किया है।
दरअसल इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। ये बुक के एक पन्ने की तस्वीर है। इसमें आप एक अच्छी-खासी लिस्ट देख सकते हैं। अंग्रेजी में बनाई गयी इस लिस्ट को जब आप पढ़ेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। बताया जा रहा है कि एक गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए एक 'रूल बुक' बनाई है। इस बुक में उसने 22 सख्त नियम लिखे हैं जिन्हें उसके बॉयफ्रेंड को किसी ही हाल में फॉलो करना है। और अगर नहीं किया गया तो इसका अंजाम बुरा होगा।
रूल बुक में 22 सख्त नियम
गर्लफ्रेंड द्वारा तैयार की गयी इस रूल बुक में जो नियम लिखे गए हैं उनके मुताबिक लड़की का प्रेमी दूसरी लड़कियों को निहार नहीं सकता है, उसे अपने फोन से सभी अविवाहित लड़कियों के नंबर डिलीट करने होंगे, अगर लड़की खुद उससे बात करने भी आए तो उसे बात नहीं करनी और उठाकर वहां से चले जाना होगा।
इसके अलावा लिस्ट में यह भी लिखा गया है कि जब भी गर्लफ्रेंड उसे मैसेज करे तो उसे हर मैसेज का जवाब 10 मिनट के अन्दर देना होगा। और देरी होने पर सख्त सजा भुगतनी होगी।
ये भी पढ़ें: पार्टनर को भेजे गए ऐसे मैसेज रिश्ता कमजोर बनाते हैं, शोध में हुआ खुलासा
इंटरनेट पर बन रहा मजाक
बताया जा रहा है कि गर्लफ्रेंड ने यह लिस्ट बनाने के बाद उसे कार में छोड़ दिया। जिस व्यक्ति को यह लिस्ट मिली उसने इसकी तस्वीर लेकर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। इसके बाद से ही लोग इस लिस्ट का मजाक उड़ा रहे हैं और लिस्ट के हर पॉइंट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
