पार्टनर को भेजे गए ऐसे मैसेज रिश्ता कमजोर बनाते हैं, शोध में हुआ खुलासा

By गुलनीत कौर | Published: October 10, 2018 12:04 PM2018-10-10T12:04:55+5:302018-10-10T12:04:55+5:30

अमेरिका की ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी में हुए इस शोध में 16% शादीशुदा, 46% जल्द ही शादी करने जा रहे और 38% सीरियस रिलेशनशिप बिता रहे लोगों को शामिल किया गया। 

The way you text your partner reveals the secrets of your relationship | पार्टनर को भेजे गए ऐसे मैसेज रिश्ता कमजोर बनाते हैं, शोध में हुआ खुलासा

पार्टनर को भेजे गए ऐसे मैसेज रिश्ता कमजोर बनाते हैं, शोध में हुआ खुलासा

दो प्यार करने वालों के लिए मोबाइल फोन एक ऐसा माध्यम बन गया है जिसके बिना शायद रिश्ता टिक नहीं सकता है। दिनभर फोन पर बातें करना, चैट करना, और अब तो वीडियो कॉल का भी जमाना आ गया है। इस सबकी बदौलत आजकल लव पार्टनर से बात करना सिर्फ कुछ ही सेकंड्स दूर रह गया है। बस फोन उठाओ और कॉल या मैसेज कर लो।

हाल ही में हुए एक शोध ने इस मॉडर्न जमाने के रिश्ते पर एक खास प्रतिक्रया दी है। जिसके अनुसार आपका पार्टनर को मैसेज करने का तरीका आप दोनों के रिश्ते की सच्चाई को दर्शाता है। रिश्ता सही ट्रैक पर है या बिगड़ रहा है, यह मैसेज करने के तरीके से पता लगाया जा सकता है।

अमेरिका की ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा यह शोध किया गया है। शोध में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों में से 16 फीसदी शादीशुदा हैं, 46 फीसदी की शादी होने वाली है और बचे हुए 38 फीसदी लोग लंबे समय से सीरियस रिलेशनशिप में हैं। 

शोध के दौरान सभी से तरह तरह के सवाल किए गए। 82 फीसदी लोगों ने यह माना कि वे दिनभर में पार्टनर को कई बार मैसेज करते हैं। इनमें से कई लोगों ने यह भी बताया कि मैसेज के जरिए ही कैसे वे अपने रिश्ते को सही बनाए रखने की कोशिश करते हैं।

महिलाएं करती हैं ऐसे मैसेज

शोध में शामिल हुई महिलाओं से जब बात की गयी तो मालूम हुआ कि वे महिलाएं जो मैसेज पर पार्टनर से माफी मांगती हैं, झगड़े को सुलझाने के लिए मैसेज पर फैसले लेती हैं, इन महिलाओं का रिश्ता सही ट्रैक पर नहीं चल रहा है। 

पुरुषों की पसंद भी जानें

दूसरी ओर वे पुरुष जो अपनी पार्टनर को दिन में बहुत बार मैसेज करते हैं, उनका रिश्ता भी कमजोर दिखाई दिया। जबकि उन्हें खुद से अपनी पार्टनर द्वारा ज्यादा मैसेज पाना परेशान नहीं करता है। लेकिन अगर वे खुद से ज्यादा मैसेज करें तो यह दर्शाता है कि वे अपने रिश्ते से संतुष्ट नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: शादी के बाद इन बातों को हमेशा राज ही रहने दें, वरना टूट सकता है रिश्ता

रिसर्च का निष्कर्ष

शोधकर्ताओं ने भी गहरे अध्ययन के बाद इसपर कुछ निष्कर्ष दिया है। उनके मुताबिक अगर पार्टनर से कोई नाराजगी है, परेशानी है तो आमने सामने बैठकर उसे जाहिर करना और हल निकालना अधिक प्रभावी और सफल होता है। जब ये कम मैसेज के जरिए किया जाए तो सोच का दायरा कम हो जाता है। मैसेज पर हम सामने वाले की असली भावना को समझ नहीं पाते हैं। 

लेकिन वहीं शोधकर्ताओं ने यह भी बताया कि मैसेज करने से रिश्ते को बेहतर भी बनाया जा सकता है। लेकिन यह तभी संभव है जब आपका मैसेज अच्छी शब्दों के साथ बेह्जा जाए। सुबह सुबह पार्टनर को प्यार भरा मैसेज भेजने से उसका दिन अच्छी बीतेगा। और रात सोने से पहले भी रोमांटिक मैसेज भेजकर सोने से रिश्ते में प्यार बना रहता है। 

Web Title: The way you text your partner reveals the secrets of your relationship

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे