जयपुर: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली में कहा कि इजराइल-गाजा युद्ध और राजस्थान में कांग्रेस बनाम भाजपा की लड़ाई के बीच काफी समानता है।
यूपी सीएम ने रैली में आए अलवर के लोगों से पूछा, "क्या आप लोग देख रहे हैं, कैसे गाजा में तालिबानी मानसिकता को कैसे कुचला जा रहा है?" फिर कहा कि लक्ष्य पर सटीक प्रहार करना और उसे कुचलना जरुरी है। उन्होंने कहा, तालिबान का इलाज बजरंगबली के गदे से ही संभव है।
सीएम योगी ने कहा कि अराजकता, गुंडागर्दी और आतंकवाद समाज के लिए अभिशाप है। जब इनमें राजनीति फंस जाती है तो इसका असर सभ्य समाज पर पड़ता है।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''सरदार पटेल ने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया, लेकिन कांग्रेस नेता जवाहरलाल नेहरू ने यहां भी समस्याएं पैदा कीं, जिससे आतंकवाद फैल गया। इसके बाद जब केंद्र में भाजपा की सरकार आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर को समस्या मुक्त बनाया, वहां से आतंकवाद को खत्म करने के लिए कदम उठाए गए।"