नई दिल्ली, 22 अप्रैल: पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के पार्टी छोड़ने के तुरंत बाद ही बीजेपी ने यह बयान दिया कि उनके इस फैसले से पार्टी को बिलकुल भी हैरानी नहीं हुई है। पार्टी ने कहा कि उनके बयान और लेखन से साफ हो गया था कि वह लंबे समय तक संगठन में नहीं टिकने वाले और वह कांग्रेस के इशारे पर काम कर रहे थे।
बीजेपी प्रवक्ता और राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा , 'उनकी टिप्पणी और लेखन से साफ हो गया था कि वह बीजेपी में लंबे समय तक नहीं रहने वाले। पार्टी ने उनका काफी सम्मान किया और महत्वपूर्ण पद दिया लेकिन उनका आचरण अनुचित था।'
उन्होंने कहा , 'उनकी (सिन्हा) टिप्पणी कांग्रेस नेता की तरह या विपक्षी दल के इशारे पर काम करने वाले किसी नेता की तरह लगती थी।' उन्होंने कहा कि पार्टी सिन्हा की घोषणा से हैरान नहीं है। सिन्हा लगातार सार्वजनिक रूप से मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों और कार्यशैली की आलोचना कर रहे थे। बीजेपी से अलग होने के ऐलान के साथ ही सिन्हा ने शनिवार को कहा कि वह किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ )