नीरव मोदी 30 हजार करोड़ रुपये लेकर भाग गया, नरेंद्र मोदी जी ने एक शब्द नहीं कहा। देश की पूरी जनता को लाइन में लगाया। आपकी जेब से 500 और हजार का नोट छीना। नीरव मोदी की जेब में डाला। प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं कहते हैं। संसद में खड़े होने से डरते हैं। 15 मिनट का समय मिल जाए हमें संसद में, प्रधानमंत्री सामने खड़े नहीं हो पाएंगे।'
सड़क पर प्रधानमंत्री को चुनौती दे रहे राहुल गांधी को आखिरकार संसद में बोलने के लिए 15 मिनट मिल गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने बैठे थे। राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत सरकार के जुमले गिनाते हुए की। उन्होंने हर व्यक्ति को 15 लाख देने के वादे और 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात याद दिलाते हुए की। राहुल गांधी ने कहा कि ये जुमला साबित हुए। इस साल सिर्फ 4 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। इसके बाद राहुल गांधी ने हर उस बड़े मुद्दे को छुआ जिसका उन्होंने वादा किया था। इस दौरान पीएम मोदी कभी हंसते दिखे कभी चिंतित दिखे।
No-Confidence Motion LIVE: सदन में पीएम मोदी के गले लगे राहुल गांधी, कहा-सच्चाई से डरो मत
राहुल गांधी के भाषण की बड़ी बातेंः-
- प्रधानमंत्री फ्रांस गए और राफेल का दाम 1600 करोड़ रुपए हो गया, जबकि यूपीए सरकार ने डील तय की थी जिसका दाम 520 करोड़ रुपए था। राहुल गांधी ने कहा कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फ्रांस सरकार से गुप्त करार की वजह से हम राफेल सौदे की जानकारी सार्वजनिक नहीं कर सकते। लेकिन मैंने खुद फ्रांस के राष्ट्रपति से बात की। उन्होंने साफ कहा कि भारत और फ्रांस के बीच ऐसा कोई करार नहीं हुआ है।
- राहुल गांधी के सीधे आरोपों से रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने आपत्ति दर्ज की। इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने रूलिंग याद दिलाते हुए इस भाषण का विरोध किया।
- राहुल गांधी ने कहा कि मैंने देश के सामने प्रधानमंत्री मोदी की सच्चाई बोल दी है। वो मेरी आंख में आंख में डाल के नहीं देख सकते। चौकीदार नहीं है बाजीदार है।
- राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मेरे भाषण से मुस्कुरा भले रहे हैं लेकिन उनके अंदर की बेचैनी साफ तौर पर देखी जा सकती है।
- राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूला था लेकिन वापस जाने पर चीन की सेना डोकलाम में डेरा डाल दी गई। हमारे सैनिकों ने शक्ति दिखाई और चीन के सामने खड़े हुए। लेकिन उसके कुछ दिनों बाद प्रधानमंत्री चीन जाते हैं बिना एजेंडा के। ये बिना एजेंडा नहीं था। ये चीन का एजेंडा था। अब सैनिकों को प्रधानमंत्री ने धोखा दिया।
- सरकार ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया लेकिन किसानों का नहीं। वित्त मंत्री कहते हैं ये संभव नहीं है। पूरी दुनिया में पेट्रोल के दाम नीचे गिर रहे हैं हिंदुस्तान में ऊपर जा रहे हैं।
अलग-अलग मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी का रिएक्शनः-़
राहुल गांधी के सवालों पर अधिकांश समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हंसते दिखाई दिए। जब राहुल गांधी ने कहा अब पीएम मोदी मुझसे आंख नहीं मिला पाएंगे तो पीएम मोदी ठहाके लगाने लगे। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी हंस भले रहे हैं लेकिन अंदर से असहज हैं। राहुल गांधी ने जब किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा तो सदन में शोरगुल बढ़ गया और कार्रवाई 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!