लाइव न्यूज़ :

No-Confidence Motion Updates: राहुल गांधी को मिला संसद में बोलने का मौका, भाषण से चिंतित हुए पीएम मोदी?

By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 20, 2018 14:31 IST

No-Confidence Motion in Parliament Monsoon Session: आखिरकार, राहुल गांधी को संसद में बोलने के लिए 15 मिनट मिल गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने बैठे थे।

Open in App

नीरव मोदी 30 हजार करोड़ रुपये लेकर भाग गया, नरेंद्र मोदी जी ने एक शब्द नहीं कहा। देश की पूरी जनता को लाइन में लगाया। आपकी जेब से 500 और हजार का नोट छीना। नीरव मोदी की जेब में डाला। प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं कहते हैं। संसद में खड़े होने से डरते हैं। 15 मिनट का समय मिल जाए हमें संसद में, प्रधानमंत्री सामने खड़े नहीं हो पाएंगे।'

सड़क पर प्रधानमंत्री को चुनौती दे रहे राहुल गांधी को आखिरकार संसद में बोलने के लिए 15 मिनट मिल गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने बैठे थे। राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत सरकार के जुमले गिनाते हुए की। उन्होंने हर व्यक्ति को 15 लाख देने के वादे और 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात याद दिलाते हुए की। राहुल गांधी ने कहा कि ये जुमला साबित हुए। इस साल सिर्फ 4 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। इसके बाद राहुल गांधी ने हर उस बड़े मुद्दे को छुआ जिसका उन्होंने वादा किया था। इस दौरान पीएम मोदी कभी हंसते दिखे कभी चिंतित दिखे।

No-Confidence Motion LIVE: सदन में पीएम मोदी के गले लगे राहुल गांधी, कहा-सच्चाई से डरो मत

राहुल गांधी के भाषण की बड़ी बातेंः-

- प्रधानमंत्री फ्रांस गए और राफेल का दाम 1600 करोड़ रुपए हो गया, जबकि यूपीए सरकार ने डील तय की थी जिसका दाम 520 करोड़ रुपए था। राहुल गांधी ने कहा कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फ्रांस सरकार से गुप्त करार की वजह से हम राफेल सौदे की जानकारी सार्वजनिक नहीं कर सकते। लेकिन मैंने खुद फ्रांस के राष्ट्रपति से बात की। उन्होंने साफ कहा कि भारत और फ्रांस के बीच ऐसा कोई करार नहीं हुआ है।

- राहुल गांधी के सीधे आरोपों से रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने आपत्ति दर्ज की। इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने रूलिंग याद दिलाते हुए इस भाषण का विरोध किया।

- राहुल गांधी ने कहा कि मैंने देश के सामने प्रधानमंत्री मोदी की सच्चाई बोल दी है। वो मेरी आंख में आंख में डाल के नहीं देख सकते। चौकीदार नहीं है बाजीदार है।

- राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मेरे भाषण से मुस्कुरा भले रहे हैं लेकिन उनके अंदर की बेचैनी साफ तौर पर देखी जा सकती है।

- राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूला था लेकिन वापस जाने पर चीन की सेना डोकलाम में डेरा डाल दी गई। हमारे सैनिकों ने शक्ति दिखाई और चीन के सामने खड़े हुए। लेकिन उसके कुछ दिनों बाद प्रधानमंत्री चीन जाते हैं बिना एजेंडा के। ये बिना एजेंडा नहीं था। ये चीन का एजेंडा था। अब सैनिकों को प्रधानमंत्री ने धोखा दिया।

- सरकार ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया लेकिन किसानों का नहीं। वित्त मंत्री कहते हैं ये संभव नहीं है। पूरी दुनिया में पेट्रोल के दाम नीचे गिर रहे हैं हिंदुस्तान में ऊपर जा रहे हैं।

अलग-अलग मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी का रिएक्शनः-़

राहुल गांधी के सवालों पर अधिकांश समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हंसते दिखाई दिए। जब राहुल गांधी ने कहा अब पीएम मोदी मुझसे आंख नहीं मिला पाएंगे तो पीएम मोदी ठहाके लगाने लगे। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी हंस भले रहे हैं लेकिन अंदर से असहज हैं। राहुल गांधी ने जब किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा तो सदन में शोरगुल बढ़ गया और कार्रवाई 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

टॅग्स :अविश्वास प्रस्तावराहुल गाँधीनरेंद्र मोदीसंसद मॉनसून सत्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा