मैसूर, 25 मार्च: संसद में करीब दो हफ्ते से जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपने खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने से 'डर रही है। राहुल ने यहां एक जनसभा में कहा, 'संसद में मोदी सरकार के खिलाफ एक अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। यह पिछले 10 दिनों से अटका हुआ है, क्योंकि सरकार डरी हुई है।'
संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से में कार्यवाही चल ही नहीं सकी है, क्योंकि कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस अलग- अलग मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए एक नोटिस दिया है। इससे पहले, वाईएसआर कांग्रेस और तेदेपा मोदी सरकार के खिलाफ ऐसा कदम उठा चुके हैं।
लोकसभा की कार्यवाही सुचारू तरीके से नहीं चलने के कारण वाईएसआर कांग्रेस और तेदेपा के अविश्वास प्रस्ताव को नहीं लाया जा सका है। सरकार ने कहा है कि वह अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करना चाहती है। राहुल ने लगभग पूरे भाषण में मोदी सरकार पर हमले किए। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले, विदेश नीति और जम्मू- कश्मीर के हालात को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'आप भारत के चारों ओर कहीं भी देख लें, आपको चीन नजर आएगा। आपको नेपाल में चीन दिखेगा, बर्मा में चीन मिलेगा, श्रीलंका और मालदीव में भी चीन नजर आएगा... कभी वे भारत के दोस्त हुआ करते थे, अब चीन के दोस्त हैं।'
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, 'भूटान की जमीन पर चीन सड़क और हेलीपैड बनाता है, चौकसी करता है और 56 इंच का सीना वाला इंसान एक शब्द नहीं बोलता। जम्मू- कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में पहले भी आतंकवादी हमले होते थे, लेकिन जब कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार सत्ता में आई तो उसने आतंकवादियों की रीढ़ तोड़ दी। उन्होंने दावा किया कि कोई आम आदमी और कोई सैनिक नहीं मारा गया। लेकिन सत्ता की खातिर मोदी ने सरकार बनाने के लिए पीडीपी का समर्थन किया और जम्मू- कश्मीर में आग भड़का दी। जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है और मोदी जी एक शब्द नहीं बोल रहे।
कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनावों पर राहुल ने कहा कि उन्हें न सिर्फ राज्य विधानसभा चुनाव बल्कि 2019 के लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस की जीत का पूरा यकीन है। कांग्रेस को हर एक बूथ पर मजबूती से लड़ाई लड़ने और भाजपा को हराने की जरूरत है। मुझे यकीन है कि हम 2018 में कर्नाटक और 2019 में लोकसभा चुनाव भी जीतेंगे। कांग्रेस हर एक बूथ पर भाजपा को कड़ी टक्कर देगी और उसे करारी मात देगी।
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मोदी किसानों की बेहतरी की चिंता नहीं करते, क्योंकि उन्होंने उनके कर्ज माफ करने से इनकार कर दिया। राहुल ने कहा कि यह दो विचारधाराओं की लड़ाई है जिसमें एक टकराव पैदा करने वाली विचारधारा है, जबकि दूसरी देश को एकजुट करने वाली विचारधारा है।
उन्होंने कहा कि यह विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ हमारे यहां भाजपा-आरएसएस है जिसकी ऐसी विचारधारा है जो धर्मों के बीच टकराव पैदा करती है, जबकि दूसरी ओर कांग्रेस है जिसकी विचारधारा पूरे देश को जोड़ती है। इससे पहले, के आर पेटे में एक रैली के दौरान जनता दल सेक्यूलर( जेडीएस) पर अपना हमला जारी रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की पार्टी से कहा कि वह भाजपा को समर्थन देने को लेकर अपना रुख साफ करे।
जेडीएस का गढ़ माने जाने वाले पुराने मैसूर क्षेत्र की वोक्कालिगा पट्टी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'जेडीएस को साफ करना होगा कि वह भाजपा की 'बी टीम' है कि नहीं।' उन्हें( जेडीएस को) साफ करना होगा कि क्या वे भाजपा का समर्थन कर रहे हैं, अगर हां, तो क्यों? जेडीएस का पूरा नाम जनता दल संघ परिवार है।
कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनावों के सिलसिले में अपने प्रचार अभियान के चौथे दौर के तहत राहुल पुराने मैसूर क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस क्षेत्र में वोक्कालिगा समुदाय की अच्छी- खासी मौजूदगी है। माना जाता है कि जेडीएस को इस समुदाय का समर्थन प्राप्त है।